9 जनवरी को लखानी धर्मशाला में होगा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन हुड्डा, उदयभान व दीपेंद्र हुड्डा कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
9 जनवरी को लखानी धर्मशाला में होगा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने लिया जायजा
हुड्डा, उदयभान व दीपेंद्र हुड्डा कार्यकर्ताओं में नया जोश
फरीदाबाद। आगामी 9 जनवरी को फरीदाबाद में आयोजित होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई है। एन.एच.-2 स्थित लखानी धर्मशाला में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान तथा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा आदि भाग लेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह भरेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शनिवार को एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक ललित नागर, गिरीश भारद्वाज, तरुण तेवतिया, अनिल नेताजी, अनीशपाल, राजेश आर्य, ज्ञानचंद आहुजा, अभिलाष नागर आदि कांग्रेसजनों ने जायजा लिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने मंच के अलावा कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था का भी बारीकि से अध्ययन किया। कांग्रेसजनों ने कहा कि नव वर्ष के साथ ही अब नए दौर की शुरूआत हो चुकी है इसलिए कार्यकर्ता इस नए साल को एक संकल्प के रूप में शुरू करते हुए भाजपा सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि इस सम्मेलन की सफलता के बाद कांग्रेसियों में एक नए जोश का संचार होगा और वह फिर उत्साह के साथ संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुट जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में फरीदाबाद के कोने-कोने से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होकर एकजुटता का परिचय देंगे।