सरकार के मंत्री ने ही खोली किसान हितैषी सम्मेलन की पोल : तंवर –
citymirrors-news-हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने प्रदेश की भाजपा सरकार को इवेंट-मैनेजमेंट की सरकार करार देते हुए कहा कि सूरजकुंड में सम्पन्न एग्रो सम्मिट केवल दिखावे के लिए आयोजित किया गया था, इससे किसानों को कोई लाभ नहीं मिलेगा। भाजपा सरकार के केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने मंच से ही इस सम्मेलन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए यहां तक कह दिया कि ऐसे मेले बहुत देखे है, ऐसे मेलों से किसानों का भला नहीं होगा, अगर किसानों का भला करना है तो उनको सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध करवाए और उन्हें बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर दें, जो खेती के व्यवसाय को घाटे से लाभ में तब्दील कर सके। इससे साबित होता है कि सरकार के मंत्री ही सरकार के कार्याे पर सवालिया निशान लगाने लगे है। श्री तंवर गांव कौराली में एक शोक सभा में शामिल होने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। तंवर ने कहा कि इस एग्रो सम्मिट में खेतीहर किसान कम बल्कि भाजपा के कार्यकर्ता व किसान सैल के पदाधिकारी ज्यादा उपस्थित थे और सम्मेलन में सम्मानित होने वाले किसान भी आरएसएस और भाजपा नेताओं के परिजन ही थे, जो सरकार के दावों की पोल खोलता है। वहीं यह सम्मेलन व्यापारियों का एक ट्रेड फेयर बनकर रह गया, जहां पर जो मशीनों के स्टॉल लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि अगर किसान इतना ही सक्षम होता तो वह इन मशीनों को पहले ही खरीद लेता, सरकार ने केवल दिखावे के लिए सम्मेलन में लाखों-करोड़ों रूपए खर्च कर दिए। तंवर ने प्रदेश के कृषि मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में स्वामीनाथन रिपोर्ट को लेकर प्रदेशाध्यक्ष के साथ अर्धनग्र होकर प्रदर्शन करने वाले मंत्री आज फाईव स्टार में किसान सम्मिट कर रहे है। जब प्रदेश में उनकी सरकार आई तो उन्होंने कोर्ट में यह हलफनामा दायर किया कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट आज की स्थिति में लागू करना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अगर किसानों का वास्तव में भला करना चाहती है तो बिजली व पानी न्यूनतम दरों पर मुहैया करवाए, जबकि मौजूदा समय में नए बिजली कनेक्शनों के दामों में दोगुना इजाफा हो गया है वहीं बल्लभगढ, पलवल, फरीदाबाद, रेवाडी, फतेहाबाद में ट्यूबवैलों में कनेक्शनों पर रोक लगा दी है, इससे किसानों को अपनी फसलों के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार में सब्जियों के भाव निरंतर गिर रहे है, जबकि पशुओं का चारा सब्जियों से भी महंगा हो गया है, जिससे पशुपालकों के समक्ष परेशाानियां पैदा हो गई है। अशोक तंवर ने कहा कि एग्रो सम्मिट में 10 करोड़ के भैसे की झूठ वाहवाही लूट रही भाजपा सरकार यह बताए कि इस उपलब्धि में उनका क्या योगदान है, यह तो उस किसान की मेहनत है और सरकार बताए कि प्रदेश में ऐसे कितने भैसें है। तंवर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो रहा है और सरकार एग्री सम्मिट करके झूठ वाहवाही लूटने में लगी है। इस मौके पर डा. राधा नरूला, राजेंद्र शर्मा, महेंद्र शर्मा, सुमित गौड़, विकास चौधरी, रिंकू चंदीला, सत्यवीर डागर, दिनेश चंदीला, सरदार कुलबीर सिंह, ललित भड़ाना, ज्ञानचंद आहुजा, राकेश भड़ाना, नरेश गोदारा, एस.एल. शर्मा, सत्यनारायण, बिजेंद्र सिंह, सहित अनेकों कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
– See more at: http://starkhabre.com/news/7353–.aspx#sthash.jt9v117Y.dpuf