फरीदाबाद युवा कांग्रेस ने मार्च निकाल कर मनाया काला दिवस प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
CITYMIRRORS-NEWS-कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को न्यौता देने के विरोध में युवा कांग्रेस ने सेक्टर 12 में मार्च निकाला। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में युवाओं ने गुरुवार को लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन बताते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया।युवा कांग्रेसी सबसे पहले सेक्टर 12 खेल परिसर के बाहर इकट्ठा हुए और यहां से केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पर बुलाया और पुतला दहन किया। इस दौरान युवाओं ने लोकतंत्र बचाओ का नारा दिया। मौके पर तरुण तेवतिया ने कहा कि बेशक कर्नाटक चुनाव में बीजेपी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनकर सामने आई हैए लेकिन कांग्रेस और जेडीएस के गठबन्धन ने बहुमत के आंकड़े को पार किया है। इसलिए इस गठबन्धन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाइए था। क्योंकि कर्नाटक के राज्यपाल गुजरात से हैं और प्रधानमंत्री मोदी के करीबी हैं। इस लिए संविधान के नियमों को तक पर रखकर उन्होंने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। इसके विपरीत जब गोवा और मणिपुर चुनावों में कांग्रेस लार्जेस्ट पार्टी बनकर उभरी थी तो बहुमत के आधार पर बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस जायज बताया था। कर्नाटक के राज्यपाल ने संविधान के नियम और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ताक पर रखकर लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है। तरुण तेवतिया ने कहा कि बीजेपी को 15 दिन में बहुमत साबित करने का समय दिया गया है और बीजेपी ने विधायकों की खरीद फरोख्त का काम शुरु कर दिया है।भष्ट्राचार विरोधी व ईमानदार होने का दबा करने वाली बीजेपी सरकार खुद भष्ट्राचार को बढ़ावा देने में लग गई है। युवा कांग्रेस कर्नाटक के राज्यपाल द्वारा लिए गए फैसले का कड़ा विरोध करती है और आज के दिन को लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन घोषित करती है। मौके पर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर एपराग गौतमए जिला महासचिव इक़बाल कुरेशीए विनय भाटीए पृथला के पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डाए धीरज रावतए अमित तंवरए नाज़िम ए विवेकए अरुण डागरए सुंदर मैंबरए सुरजीत सिंहए रविन्द्रए धनसिंहए भगत सिंह आदि मौजूद थे।