रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार द्वारा स्लम एरिया में बच्चों के लिए स्कूल खोला गया।
CITYMIRRORS-NEWSमुजेड़ी गांव सेक्टर-70 फरीदाबाद में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार द्वारा स्लम एरिया में अपना पहला स्कूल शुरू किया। जिसमें 6 साल से लेकर के 14 साल तक के बच्चों शिक्षा दी जाएगी । वहीं करीब -85 बच्चों को पढ़ाई का सारा सामान दिया जाएगा। इस अभियान के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए प्रधान अजय अद्लख ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार द्वारा इस तरह का यह पहला स्कूल है। जिसमें बच्चों को सारी सुख सुविधा मिलेगी। गांव के आस-पास कई बस्ती है जिसमें रहने वाले बच्चों को मुफ्त एजुकेशन मिल सके । इसलिए क्लब द्वारा स्कूल चलाने के लिए एक तम्बूआवासीय बनाया गया है। स्कूल दोपहर 10 बजे से 12 बजे और 3 बजे से शाम 6 बजे चलेगा । क्लब ने ऐसे स्कूलों को विकसित करने और बच्चों के भविष्य को निखारने के लिए यह सरहनीय प्रयास किया है । ये बच्चे निकट भविष्य में और अच्छे स्कूलों में जाएंगे। ऐसी हमारी कामना है। फरीदाबाद इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के प्रधान व रोटेरियन राजेश अग्रवाल ने बताया कि स्कूल चलाने का पूरा खर्च क्लब के सदस्यों द्वारा प्रबंधित किए गया हैं सभी रोटेरियन इन बच्चों के जीवन को सवारने के लिए तन मन और धन से सेवा करते हुए सहयोग कर रहे है।रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार इन बच्चों के साथ अपने जन्मदिन और अन्य खुशी के अवसरों का जश्न भी मनाएगा। स्कूल के शुरुआत कार्यक्रम में डीजी रवि चौधरी ने रिबन काटकर स्कूल का शुभारंभ किया। इस मौके पर रोटेरियन अजय अद्लखा,रजनी अद्लखा, राजेश अग्रवाल और मधु अग्रवाल,धर्म बरैज ,कोमल , मुकेश गोयल,अरिहंत जैन , पूजा जैन, डॉ संजीव पाठक, सहित कई लोग मौजूद थे।