श्रीमद भागवद कथा सुनने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। धर्मबीर भड़ाना
CITYMIRR0RS-NEWS- एन.एच.4 स्थित सरकारी क्वार्टरों में भागवद कथा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कथा वाचक व्यास पं. मोहन शास्त्री एवं आयोजक बीरेन्द्र प्रधान, धनंजय, देवराज भाटी, सुरेन्द्र भाटी, महाराम भडाना धर्मबीर भडाना का स्वागत किया और उनके हाथों से कलश यात्रा का शुभारंभ करवाया। पं. जयपाल शर्मा ने भागवत कथा सिर पर रखकर परीक्षित का रूप धारण किया। कथा वाचक पं. मोहन शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि भागवद कथा का आयोजन प्रतिदिन सायं 3 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक किया जाएगा। 2० मई से 27 तक भागवद कथा के बाद 28 मई को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि श्रीमद भागवद कथा सुनने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। इसलिए हमें सदैव श्रीमद भागवद कथा का श्रवण करना चाहिए और इस प्रकार की कथा का आयोजन कराने वाले का सदैव स्वर्ग में वास होता है। उन्होंने कहा आज की आधुनिक जीवनशैली में शांत चित्त एवं मन से भगवान की पूूजा में ध्यान लगाना बहुत आवश्यक है, इससे सामाजिक तनाव से मुक्ति मिलती है और लोगों में सहनशक्ति का विकास होता है। कलश यात्रा में सैंकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया।
धर्मबीर भड़ाना