जो काम वर्तमान सांसद व मंत्री नही करा पाये वह भाई अभय सिंह चौटाला की एक रैली न कर दिखाया।उमेश भाटी

CITYMIRR0RS-NEWS- इण्डियन नेशनल लोकदल तिगांव विधानसभा की एक बैठक का आयोजन वरिष्ठ इनेलो नेता कुवंर उमेश भाटी के नेतृत्व में न बरदार
कालोनी में आयोजित की गयी। बैठक में मु य रूप से दीपू
चौहान, संजय राठौड,़ राहुल पवार, कपिल राजपूत,
राहुल राजपूत, जीतू राजपूत ,प्रदीप भूटानी, धर्मेंद्र सोलंकी, गिरजेश कुमार, योगेश कुमार, कृष्ण गौर चन्द्र मोहन, रवि कुमार, रोहित कुमार, अशोक कुमार, राम गोपाल, कपिल कुमार, रोक्की सिंह ,हरदीप बिष्ट ,रजत ठाकुर, शिवम कुमार, संता देवी, रजनी देवी, पूनम आरती, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर बैठक को स बोधित करते हुए कुवर उमेश भाटी ने कहा कि पल्ला बांध जिसके लिए पिछले कई वर्षो से क्षेत्र के लोग आवाज उठा रहे थे और माननीय सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री के कानो पर जूं तक नहीं रेंगी और वह पुल पिछले कई वर्षो से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा था परंतु पिछले दिनो इण्डियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता भाई अभय सिंह चौटाला बांध रोड पर एक जनसभा में स िमलित हुए थे और वही क्षेत्र की सरदारी की और से मैने उनके समक्ष यह मांग रखी थी जिसे उन्हें स्वीकारते हुए जल्द ही इस सडक के निर्माण का आश्वासन दिया था और दो माह के भीतर ही इस सडक का कार्य आरंभ हो गया है इससे साफ झलकता है कि भाजपा आज भी जनता को तरसाने का काम कर रही है और इनेलो जनता के विकास की और ध्यान दे रही है इसीलिए हम सभी को आगामी चुनावो इनेलो पार्टी कोो मजबूत बनाते हुऐ हरियाणा में इनेलो की सरकर बनानी है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments