रावल इंटरनेशनल स्कूल, नंगला सोहना रोड़ में रावल इंटरनेशनल स्कूल में भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय खो – खो चैंपियनशिप का हुआ आयोजन ।
CITYMIRR0RS-NEWS- रावल इंटरनेशनल स्कूल, नंगला सोहना रोड़ में रावल इंटरनेशनल स्कूल में भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय खो – खो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय खो – खो महासंघ, नई दिल्ली के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय भारत बनाम नेपाल खो – खो टेस्ट सीरिज़ का पहला टेस्ट मैच रावल इंटरनेशनल स्कूल,नंगला सोहना रोड़, फरीदाबाद के खेल प्रांगण में आयोजित किया गया | इस चैंपियनशिप के तहत भारत और नेपाल के मध्य 5 मुकाबलों की श्रृंखला खेली जायेगी | इस अवसर पर श्री राजीव मेहता जी, महासचिव, भारतीय ओलिंपिक संघ,चेयरमैन, खो – खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे समारोह की अध्यक्षता श्री सुधांशु मित्तल जी, प्रेसिडेंट, खो – खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, वाईस प्रेसिडेंट, भारतीय ओलिंपिक संघ ने की | श्रीएम. एस त्यागी, जनरल सेक्रेटरी, खो – खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, श्री अनिल रावल प्रो. चेयरमैन, रावल ग्रुप ऑफ़ स्कूल भी इस अवसर पर उपस्थित थे |इसके अतिरिक्त श्री राहुल जैन, चेयरमैन, लोटस ग्रुप, श्री कमलजीत अरोड़ा,चेयरमैन छत्तीसगढ़ खो – खो संघ, श्रीमती रानी तिवारी, प्रेसिडेंट, हरियाणा जिला खो – खो फेडरेशन, श्री केशव राज गौतम, प्रथम NIS कोच, नेपाल, श्री सनु राजा शक्या, जनरल सेक्रेटरी, नेपाल खो – खो संघ, श्री सुभाष कुमार, जनरल सेक्रेटरी, हरियाणा जिला खो – खो संघ, श्री अशोक मलिक, प्रेसिडेंट,फरीदाबाद खो – खो संघ, श्री सुभाष सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय खो – खो खिलाड़ी, श्री बुद्धि सिंह, AEO, स्पोर्टस् फरीदाबाद ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई| श्री सत्यवीर सिंह मलिक, चयनित कमेटी सदस्य,जिला खो – खो संघ, ने कमेंटेटर की भूमिका निभाई | श्री सुमित भाटिया, भारतीय खो – खो कोच को इस मैच के मुख्य निरिक्षक का दायित्व सौपा गया |कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि श्री राजीव मेहता ने समकालीन युग में खेलों की महत्ता को दोहराया | भारत ने टॉस जीतकर पहले डिफेन्स करने का निर्णय लिया | पहली पारी के स्कोर में भारत ने 12 अंक और नेपाल ने 7
अंक प्राप्त किए | इस प्रकार भारत को पहली पारी में 5 अंक की बढ़त मिली |दूसरी पारी में नेपाल ने भारत के 6 खिलाड़ी आउट किये | अंतिम पारी में भारत ने मैच 1 अंक 2 मिनट से जीता | पाँच टेस्ट मैच की सीरिज़ में भारत 1 0 से आगे है | दूसरी पारी में नेपाल टीम के संतोष वोहरा ने 4:30 मिनट रनिंग की एवं भारत की ओर से नीरज कुमार एवं इरफान खान ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया |