विधायक व पार्षद की आपसी खींचतान का खामियाजा भुगत रहे है लोग। धर्मबीर भड़ाना
CITYMIRR0RS-NEWS- सैक्टर-48 में गंदे पानी के भराव एवं गंदगी की समस्या को लेकर आज आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना अपने समर्थकों के साथ चीफ इंजीनियर भास्कर से मिलने पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। भड़ाना ने कहा कि सैक्टर-48 में गंदा पानी ओवरफ्लो होकर एसजीएम नगर के लोगों के घरों में घुस रहा है। इस जलभराव के चलते यहां से पैदल निकलना दूभर हो चुका है और स्कूल जाते हुए बच्चे अक्सर इस पानी में गिर जाते हैं। इसलिए लोग अपने बच्चों को कंधों पर बिठकर या वाहनों से लेकर स्कूल छोडऩे जाते हैं। यहां के स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं, गंदे पानी के जमा होने के अक्सर बच्चे पीलिया, बुखार, उल्टी दस्त जैसी बीमारियों का शिकार होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक व पार्षद में तालमेल न होने के चलते खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। अगर सोमवार तक पानी की इस समस्या का कोई समाधान नहीं कराया गया तो, एसजीएम नगर के लोग बडख़ल-गुडग़ांव रोड़ पर दिल्ली मस्जिद के सामने धरने पर बैठेंगे और रोड जाम करेंगे। भड़ाना ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ लोगों के घरों में गंदा पानी भरा हुआ है। केवल पॉश एरिया में रोड शो कराकर मुख्यमंत्री तक को उल्लू बनाने वाले भाजपा नेता जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जिसका जवाब जनता समय आने पर देगी। जिस प्रकार से बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ दोहरा व्यवहार किया जा रहा है, उसका परिणाम आने वाले चुनावों में भाजपा को देखने को जरूर मिलेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री सुनील ग्रोवर, विनोद भाटी, अमित त्यागी, हरिप्रकाश तिवारी, फतेह बहादुर बालियान, किशन तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, मुन्ना लाल, कौशल एवं रवि सिंह सहित अनेक लोग शामिल थे।