बिना हेलमेट महिलाओ के हाथो में पुलिस ने चालान थमा जुर्माना वसूला।
CITYMIRR0RS-NEWS- वाहन चालक महिलाओ के पुलिस द्वारा चालान न काटने और नरमी दिखाय जाने को लेकर हाईकोर्ट ने कडा संज्ञान लिया है. इसी मुद्दे को लेकर फरीदाबाद मे रिएल्टी चेक किया और जाना की क्या सच में ऐसा हो रहा है। जब फरीदाबाद के हाडवेयर चौक के ट्रेफिक पुलिस बूथ पर पहुंची तो वहां का नज़ारा कुछ अलग नज़र आया. यहाँ आम लोगो के साथ महिलाओ के चालान भी काटे जा रहे थे. तस्वीरें साफ़ बयान कर रही है की बिना हेलमेट महिलाओ के हाथो में पुलिस ने चालान थमा जुर्माना वसूला। हालांकि कई बार अक्सर देखा गया है की स्कूटी सवार महिलाओ को पुलिस कम रोकती है लेकिन फरीदाबाद में पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो की सख्ती के चलते महिलाओ को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। फरीदाबाद के हाडवेयर चौक स्थित ट्रेफिक पुलिस बूथ पर बिना हेलमेट पहने महिलाओ को रोककर उनके हाथ में चालान थमाए जा रहे है और जुर्माना वसूला जा रहा है। हालांकि जब मीडिया ने इन महिलाओ और युवतियों से बात करने की कोशिश की तो वह बोलने को तैयार नहीं हुई. इस मुद्दे पर जब बूथ के ट्रेफिक
बूथ इंचार्ज रौशनलाल से बात की गयी तो उन्होंने साफ़ किया की यहाँ महिलाओऔर पुरुषो में कोई रियायत नहीं बरती जा रही है और जो भी ट्रेफिक नियमो का उलंघन कर रहा है उनके लगातार चालान काटे जा रहे है। उन्होंने बताया की एक महीने के अंदर उन्होंने 800 चालान काटे जिनमे करीब 150 महिलाये शामिल थी।