10वीं की परीक्षा में सेक्टर 9 स्थित डीसी मॉडल स्कूल के स्टूडेंट्स ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की।
CITYMIRR0RS-NEWS- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं की परीक्षा में सेक्टर 9 स्थित डीसी मॉडल स्कूल ने अभूतपूर्व सफलता के शिखर को छू लिया/ इस वर्ष भी विगत वर्षो की भांति परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा / विद्यालय के छात्र निखिल राय ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया / मानसी ने द्वितीय तथा अंजलि प्रसाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया / विषय वार प्रदर्शन में निखिल राय में गणित में 99% अंक हासिल कर नया कीर्तिमान बनाया/ वही हिंदी में अंजलि प्रसाद ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए/ अंग्रेजी विषय में गरिश्मा जिंदल ने सर्वाधिक 95% तथा संस्कृत में मानसी ने 97 प्रतिशत अंक लिए/ विज्ञान विषय में शुभम खंडेलवाल ने सर्वाधिक 88% तथा सामाजिक विज्ञान में निखिल राय ने 81 प्रतिशत अंक लिए / अंग्रेजी विषय में कुल 5 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक तथा 36 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक हासिल किए/ हिंदी विषय में सबसे अधिक 10 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 27 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक अर्जित किए/ गणित विषय में भी विद्यार्थियों ने दमदार प्रदर्शन किया/ कुल 7 बच्चों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किए/ बच्चों की शानदार सफलता को देखते हुए विद्यालय के संचालक श्री पवन कुमार गुप्ता तथा प्रधानाचार्य डॉ ज्योति गुप्ता ने सभी बच्चों तथा अभिभावकों को शुभकामनाएं दी/ उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन की भी मुक्त कंठ से सराहना की/