प्राथमिक चिकित्सा के प्रति जागरूकता व जानकारी वर्तमान परिवेश में काफी जरूरी है। जेपी मल्होत्रा
CITYMIRR0RS-NEWS- हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिवटी काऊंसिल आपको डॉक्टर नहीं बना सकता है परन्तु किसी को इतना समर्थ बना सकता है कि किसी अन्य कर्मचारी को निकटतम चिकित्सा सहायता केन्द्र तक ले जा सके।यहां यह उदगार व्यक्त करते हुए हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काऊंसिल के प्रधान श्री जेपी मल्होत्रा ने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा के प्रति जागरूकता व जानकारी वर्तमान परिवेश में काफी जरूरी है, जिसके लिए काऊंसिल तत्परता से कार्यरत है।
हरियाणा राज्य उत्पादकता परिषद द्वारा बेसिक फर्स्ट एड विषय पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री मल्होत्रा ने बताया कि कार्यक्रम में दुर्घटना होने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए के संबंध में जानकारी दी गई। आपने कहा कि यह एचआर का दायित्व है कि वह सुनिश्चित करे कि संस्थान में फस्र्ट एड बॉक्स, प्राथमिक चिकित्सा दवाएं और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।
ट्रेनिंग सेमिनार का उद्घाटन करते हुए डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट फरीदाबाद की प्रिंसिपल डॉ. (प्रोफेसर) नीलम गुलाटी ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण आज समय की मांग हैं जो सुरक्षा के संदेश को बढ़ाएं। आपने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण प्राप्त लोग वास्तव में न केवल उद्यासेग बल्कि समाज के एसेट बन जाते हैं, जोकि सराहनीय हैं।
डॉ. नीलम गुलाटी जिन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा हेतु जागरूकता लाने के लिए एक विशेष केन्द्र स्थापित किया है, ने श्री जे पी मल्होत्रा और उनकी टीम की सराहनीय करते हुए कहा कि वर्कफोर्स को सशक्त व शिक्षित बनाने के लिए काऊंसिल के प्रयास सराहनीय हैं।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को फर्स्ट एड संबधी पुस्तक प्रदान की गई। श्री मल्होत्रा सभी प्रतिभागियों से आहवान किया कि वे अपने संस्थान में कम से कम एक कर्मी को प्रशिक्षण दे और उसे ऐसा ही करने के लिए प्रोत्साहित करे।काऊंसिल के सीनियर उपाध्यक्ष श्री एच एल भूटानी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रशिक्षण एक निरन्तर प्रक्रिया है और इसकी आवश्यकता को नजरअन्दाज नहीं किया जा सकता। आपने उन कंपनियों के प्रबंधन का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने कर्मचारी को ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा बनाया।कार्यक्रम में सर्वश्री ए एन शर्मा, पी के सिंह, और आजाद सिंह ने प्रतिभिागियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए।श्री जे पी मल्होत्रा ने रैडक्रास सोसायटी के सचिव श्री बी बी कथूरिया का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया जिन्होने प्राथमिक चिकित्सा संबंधी प्रशिक्षण में सहयोग दिया।कार्यक्रम में लिंडस्ट्रॉम समूह, मैसर्स एसजेआरआईएल, मैसर्स इकोकाट इंडिया प्रा. लिमिटेड, मैसर्स इंपीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड अमिता इंडस्ट्रीज, मैसर्स हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, मैसर्स एल आर फूड्स प्रा. लिमिटेड, कुबेर एंटरप्राइजेज, भारतीय वाल्व प्रा. लिमिटेड, हाइफिट इंजीनियर्स सहित विभिन्न उद्योगों के ३० से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए जिन्हें फस्र्ट एड संबंधी ट्रेनिंग प्रदान की गई।