पिता दिवस से पूर्व एक पिता ने किया बेटी के साथ बलात्कार, पुलिस में मामला दर्ज,आरोपी गिरफ्तार।
CITYMIRR0RS-NEWS- रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, सरकारी स्कूल में पढने वाला नाबलिग बेटी ने बल्लभगढ महिला थाने में अपने पिता पर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है, बेटी का आरोप है कि पिछले कई सालों से उसका पिता ही उसे अपनी हवस का शिकार बना रहा था। इससे पहले भी बेटी पुलिस में शिकायत दे चुकी है उस वक्त परिवार टूटने के डर से शिकायत वापिस ले ली थी। उसके बाद भी कलयुगी पिता अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आया। फिलहाल बल्लभगढ महिला थाना पुलिस ने 4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
बल्लभगढ महिला थाने में कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। पिछले कई सालों से अपनी बेटी को हवश का शिकार बना रहा है, जिसकी शिकायत आज नाबालिग छात्रा और उसकी मां ने बलात्कार के मामले में महिला थाने में दी है। बता दें कि एक तरफ 2 जून को पिता दिवस मनाने की तैयारियां की जा रही है तो वहीं एक कलयुगी पिता की हवश का शिकार बनी बेटी ने महिला थाने में शिकायत दी है। सरकारी स्कूल में पढने वाली नाबालिग छात्रा की माने तो उसका पिता पिछले कई सालों से उसके साथ बलात्कार कर रहा है जिससे आखिरकार परेशानी होकर बेटी ने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और उसकी मांग है कि उसके पिता को उसकी करतूत की सजा मिलनी चाहिये।
पीडित बेटी की माँ ने बताया कि उसका पति पिछले एक साल से कोई काम नहीं करता और लगातार नशा करता है, जिसके चलते पिछले कई सालों से वह अपनी बेटी को ही अपनी हवश का शिकार बना रहा है, पत्नी के मना करने पर उसके साथ मारपीट और कहा कि वह बेटी से शादी करेगा और उसके साथ ही रहेगा, जिसको लेकर वह पहले भी महिला थाने में शिकायत दर्ज करवा चुकी हैं मगर परिवार टूटने के कारण उन्होंने मॉफ कर दिया था, अफसोस उसके बाद भी कलयुगी पिता अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और लगातार अपनी ही नाबालिग बेटी को हवश का शिकार बनाता रहा, जिसपर अब फिर से महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है, वह चाहती है कि उसके पति को कडी से कडी सजा मिले।महिला थाना बल्लभगढ की इंचार्ज इंदुबाला ने बताया कि उन्होंने शिकायत मिलते ही 4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे कोर्ट में पेश किया जायेगा।