शिक्षण संस्था ने किया अपने स्कॉलर्स का सम्मान।
CITYMIRR0RS-NEWS- फरीदाबाद :- रावल शिक्षण संस्था द्वारा संचालित सभी स्कूलों के मैरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में स्कॉलर्स पार्टी का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है | रावल शिक्षण संस्था के चेयरमैन सी. बी. रावल, प्रो. चेयरमैन अनिल रावल ने बताया कि संस्था के 11 बच्चों ने 95% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं | जिन्हें विशेष ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया | सी. बी. एस. ई. बारहवीं के 44 विद्यार्थियों ने औसतन 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की | 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 164 है | 232 विद्यार्थियों ने मैरिट के अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की | विभिन्न विषयों में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 430 रही | ओवर औल टाँपर के आधार पर रावल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा चारू मेहता ने 96.6% अंक प्राप्त कर कॉमर्स में रावल संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया | इसी स्कूल की अलका ने 95% अंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कुलदीप गुप्ता ने 93.2% अंक के साथ मेडिकल वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया | संस्था की तरफ से दसवीं में 97.4% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए रितिक गुप्ता तथा अजब सिंह को पुरस्कृत किया गया | क्षितिज जैसवाल को 96.6% अंक प्राप्त करने पर द्वितीय तथा रितिका को 95.8% अंक प्राप्त करने पर तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया | इस प्रतिभा सम्मान समारोह में मैरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अतिरिक्त उनके माता – पिता को भी आमंत्रित किया गया | संस्था के चेयरमैन सी. बी. रावल व प्रो. चेयरमैन अनिल रावल ने संस्था द्वारा संचालित सभी स्कूलों के प्राचार्यों, अध्यापकों, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी |