राजेश नागर ने राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को किया गया सम्मानित।
CITYMIRR0RS-NEWS- योगीराज कृष्णा स्पोट्र्स एकेडमी द्वारा किए जा रहे खेल एवं योग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य को देखते हुए बी.जे.पी. के नेता राजेश नागर ने अकादमी के साप्ताहिक हवन पर खिलाडिय़ों को नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल पर योग एवं अन्य खेलों में जिले का नाम रोशन करने पर किया सम्मानित ।। योगीराज कृष्णा स्पोट्र्स एकेडमी पिछले 4 वर्षों से निरंतर निशुल्क शिक्षण द्वारा योग एवं अन्य खेलों में प्रदेश का नाम रोशन किया है ।। जिसने 8 नेशनल खिलाड़ी एवं एक इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं एवं 10,000 से अधिक बच्चो को योग एवं अन्य खेलों में प्रशिक्षण दिया है।। जिसमें योग के क्षेत्र में 8 से 11 आयु वर्ग में बेटी भूमिका जिसने एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल लिया है ।जो अब अर्जेंटीना (साउथ अमेरिका ) में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। इसी कड़ी में बेटी अंजलि राष्ट्रीय पदक विजेता, सुनिधि राष्ट्रीय पदक विजेता एवं अन्य 7 राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को मलखंब ,वुशु, कबड्डी एवं एथलेटिक्स ,किकबॉक्सिंग, में पदक जितने पर सम्मानित किया। जिसमे मोहित ,मनीष,संदीप (मल्लखंभ) ,यशिका , मेघा,दिव्या (किकबॉक्सिंग, वुशु ) पवन (एथेलेटिक्स ) इत्यादी ।।
मौके पर अनशनकारी बाबा राम केवल ,भाई सुजीत नागर एवं अन्य शिक्षक ,योगराज कृष्णा सपोट्र्स परिवार उपस्थित थे। श्री राजेश नागर जी ने एकेडमी द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगीराज कृष्ण। स्पोट्र्स एकेडमी के शिक्षकों का कार्य सराहनीय है ।। इतने कम समय में इतने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों का निर्माण करना अत्यधिक जटिल कार्य है।। भाई राजेश नागर जी ने अकादमी सभी शिक्षकों को आशीर्वाद देते हुए ।। बच्चों के सभी जरूरतों को पूरा करने का वादा किया।। एकेडमी संचालक भाई मनीष आर्य ने इसका श्रेय अपने समस्त साथी शिक्षकों परिवार को दिया। जिसमें तबीब , राजहंस, रवि, श्याम, संदीप, मोहित,सुमित ,रंजन इत्यादि मौजूद रहे।। संचालक मनीष आर्य ने बताया कि केवल खेल और योग में ही नहीं बल्कि हवन एवं वैदिक परंपराओं को संझौते हुए ।राष्ट्र के इन खिलाडिय़ों का निर्माण कर रही है।।