बार बार लिखित रूप से शिकायत देने के बावजूद नगर निगम नियमित रूप से कूड़ा नही उठता। मुकेश शर्मा
CITYMIRR0RS-NEWS- सराय ख्वाजा में इन दिनों रिहायसी एरिया में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सराय झरिया मार्किट और हेमिल्टन हाइट सोसायटी के नजदीक हुडा ग्राउंड में अवैध डपिंग साइड बना हुआ है । जहा सुबह शाम स्थानीय लोग और सफाई कर्मचारी कूड़ा डालकर चले जाते है । जो की कई कई दिनों तक नही उठने के कारण आस पास रहने वालो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । वही दिक्कत और बड़ जाती है जब लोग इस कूड़े के ढेर में आग लगा देते है। नगर निगम की उदासीनता के कारण लोगों को मुसीबते काफी बड़ गई है। समाजसेवी और स्थानीय निवासी मुकेश शर्मा ने बताया की बार बार लिखित रूप से शिकायत देने के बावजूद नगर निगम नियमित रूप से कूड़ा उठता नही है जिसके कारण गंदगी और लोगों का यह से निकलना मुश्किल हो रहा है । मंगलवार को भी कूड़े में किसी के द्वारा आग लगा देने के बाद निकले धुऐं के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फायरब्रिगेड को फोन कर बुलाया गया । तब जाकर आग बूझी । अगर नगर निगम नियमित रूप से कूड़ा उठाएं तो यें परेशानी ना हो। वही विनय ने बताया की नगर निगम सफाई के मामले में पूरी तरह फैल है । स्वछता का दम भरने वाली नगर निगम ने शहर को नरक निगम बना दिया है। या तो यह से डपिंग साइड हटाया जाएं या फिर रोजाना कूड़ा उठाया जाएं । अगर नगर निगम ने जल्द ही कोई बड़ा कदम नही उठाया तो स्थानीय लोग सड़को पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।