क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने दो लाख रूपए के डिमांड करने पर पत्नी की हत्या करने के आरोपी को फतेहाबाद से किया गिरफ्तार।
एक और पति ने पत्नी से परेशान होकर उसे मौत के घाट उतार दिया था,, पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने पति से पैसे मांगे थे,, बस इसी से गुस्साये पति ने अपनी की टुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और किराये के घर से फरार हो गया जिसे फरीदाबाद क्राईम ब्रांच डीएलएफ इंचार्ज नवीन कुमार की टीम ने फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया है और सब इंस्पेक्टर जमील ने गिरफ्तार हत्यारोपी कश्मीर को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड लिया है।क्राईम ब्रांच डीएलएफ सब इंस्पेक्टर जमील अहमद की माने तो आरोपी कश्मीर फरीदाबाद के अजरोंदा गांव में रहता था जो कि गौशाला में काम करता था, जिसने शादीशुदा लक्ष्मी से शादी की थी जिसको एक लडका था, पत्नी लक्ष्मी पति कश्मीर से रोजाना 2 लाख रूपये की मांग करती थीजिससे परेशान होकर उसने पत्नी को मार डाला और फरार हो गया है जिसे हाल ही में हरियाणा के फतेहाबाद से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, आरोपी कश्मीर ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की थी मगर अब उसे पछतावा है।