धमाके के साथ ड्यूड्स एण्ड डॅाल्स में समर कैम्प का ग्रेंड फिनाले।
CITYMIRR0RS-NEWS- सैक्टर-48 स्थित, ड्यूड्स एण्ड डॅाल्स ष्द काॅसमिकष् स्कूल ने
इस वर्ष पुनः अपना समर कैंप बहुत ही उल्लास के साथ समाप्त किया। तीन सप्ताह से चल रहे समर कैंप का इस बार भी थीम ट्रैवल थ्रु टाईम था। जिसमें सभी छात्रों को विभिन्न एजिज के अनुभवों से अवगत व समृद्ध कराया
गया। तथा उनके समर कैंप को सर्वोŸाम बनाया गया।
इस बारे के समर कैंप का उद्धेष्य छात्रों को रोमांचक एवं कौषल पूर्ण तरीके से निपुण कराना, 9 जून 2018 को समर कैंप के समापन में उŸाम तरीके
से प्रतिभा एवं रचनात्मक तरीके से विभिन्न नृत्यों का कला प्रदर्षन किया गया। नन्हें तथा सबसे छोटे ऐज ग्रुप मी एण्ड माॅम के छात्रों को रैम्प वाल्क करते देखना एक बहुत आनन्दपूर्ण अनुभव रहा। फैमिना मिस इण्डिया 2016 मिस प्रियदर्षिनी चटर्जी कार्यक्रम की मुख्य
अतिथि रही। स्कूल के चेयरमैन सी.बी.रावल एवं वाईस चेयरमैन रितेष रावल ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढाई।मिस प्रियदर्षिनी चटर्जी ने सभी छात्रों का उल्लास बढ़ाया एवं बहुत प्रषंसा तथा सराहना की। समर कैंप, 2018 से ड्यूड्स एण्ड डॅाल्स एक बार
फिर उपस्थित लोगों की प्रषंसा एवं सराहना का पात्र रहा।