इंजीनियरिंग छात्रा की धोखे से अश्लील वीडियो बनाकर कर,बदनाम करने की नियत से सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवको को पुलिस ने धर दबोचा।
CITYMIRR0RS-NEWS- इंजीनियरिंग छात्रा की धोखे से अश्लील तस्बीर खींच कर,बदनाम करने की नियत से सोशल मीडिया पर वायरल करने व गलती मानने के बजाए आरोपियों द्वारा उल्टा मारपीट करने, घर व दो गाड़ियों में भारी तोड़फोड़ करने और फायरिंग करते हुए भागने के दो आरोपी को बड़खल क्राइम ब्रांच पुलिस ने आज फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया हैं।
बड़खल क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल छिल्लर का कहना हैं कि सूरजकुंड थाने में बीते 31 मई को दो मुकदमें दर्ज किए गए थे जिसमें एक मुकदमे भारतीय दंड सहिंता 509 व आईटी एक्ट तथा दूसरे मुकदमे में 148 149,323, 452, 427, 285,506 व आर्म एक्ट को दर्शाया गया था। उनका कहना हैं कि छात्रा जब सेक्टर -21 की मार्किट में किसी कार्य से गई हुई थी तो वहां पर आरोपी अर्जुन ठाकुर व उसके साथियों ने धोखे उसकी अश्लील तस्बीर मोबाइल फोन से ले ली। छात्रा को बदनाम करने की नियत से सोशल मीडिया पर सनपचेट पर वायरल कर दिया। उनका कहना हैं कि जब छात्रा के परिजनों को पता चला तो सबसे पहले अपने स्तर पर वे मामले की छानबीन की। इस दौरान उन्हें एक अर्जुन ठाकुर नाम के लड़के का पता चला।
फिर छात्रा के पिता ने एक शिकायत अर्जुन ठाकुर के खिलाफ अनखीर पुलिस चौकी में दी जिसकी भनक आरोपी अर्जुन ठाकुर को लग गया और वह ग्रीन वैली में पीड़िता के घर पहुंच गया और अपने कई साथियों को साथ ले गया था। वहां दोनों पक्षों के बीच पंचायत चल रही थी। इस दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई और पंचायत झगडे का रूप ले लिया। इसके बाद पीड़ित पक्ष के लोग ग्रीन फील्ड कालोनी पुलिस चौकी में आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे। इस बीच आरोपी अर्जुन ठाकुर अपने कई साथियों के साथ उनके निवास पर पहुंच गए और जम कर तोड़फोड़ कर दी जिसमें दो कारों व घर के शीशे बुरी तरह से तोड़ दिए और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। उनका कहना हैं कि पकडे गए आरोपियों के नाम अर्जुन ठाकुर ,निवासी भीकम कालोनी , बल्लभगढ़ व अमनजीत पुनिया निवासी सेक्टर -3 , बल्लभगढ़ हैं इनके पास से झगडे में प्रयुक्त डंडे ,सरिया व असला जल्द बरामद किए जाएगें।