आईएएमएसएमई ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट राजीव चावला के घर पर पहुँचे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह।
CITYMIRR0RS-NEWS- केंद्रीय इस्पात मंत्री चौ० दिमाग में टेंशन एकदम बढ़िया सौदा मिले कमसिन लड़की वीरेंद्र सिंह बुधवार को आइएएमएसएमइ ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राजीव चावला के निवास स्थान पर पहुँचे। इस शुभ अवसर पर परिवार के सभी सदस्यो ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया। राजीव चावला ने मुलाकात के दौरान शहर के बीजेपी की 4 साल की उपलब्धियों की तारीफ की। इस अवसर पर उद्योग जगत की कई नामी हस्ती मौजूद थी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी ने विकास के साथ-साथ देश के ट्रांसफॉर्मेशन का भी बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर कह सकता हूं, आज जो बदलाव हो रहे हैं उनके परिणाम बेशक आज नजर न आएं लेकिन आने वाले सालों में देश में आमूल-चूल परिवर्तन होगा। वहीं राजीव चावला ने कहा की सरकार की नीतियों से हुम सभी प्रभावित हैं। वे चाहते हैं कि देश तेज रफ्तार से तरक्की करे। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं के लिए मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी चर्चा की। इस मौके पर मंत्री वीरेंद्र ने राजीव चावल को मोदी के 4 साल बेमिसाल बुक भेंट की। वही राजीव चावला ने सरकार की नीतियों को आगे फैलाने का वादा किया। इस शुभ अवसर पर घर के सदस्यों में राज चावल, भव्य चावला, संगीत चावला, पावनी चावला सहित के परिवार के लोग मौजूद थे।