जेपी मल्होत्रा के निवासस्थान पर पहुचेे केंद्रीय इस्पात मंत्री चौ० वीरेंद्र सिंह ।
CITYMIRR0RS-NEWS- केंद्रीय इस्पात मंत्री चौ० वीरेंद्र सिंह बुधवार को मोदी के 4 साल जनसंपर्क अभियान के तहत हरियाणा स्टेट प्रॉडक्टिविटी काउंसल का प्रधान और ड़ी एल इंडस्ट्रीज एसओसिएशन के प्रेसिडेंट जेपी मल्होत्रा के निवासस्थान पर पहुचेे ।
घर पहुँचने पर परिवार के सभी सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया । मौके पर शहर के जाने माने उधोगपति भी मौजूद रहे। जेपी मल्होत्रा ने मुलाकात के दौरान शहर के बीजेपी की 4 साल की उपलब्धियों की तारीफ की। मौके पर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी ने विकास के साथ-साथ देश के ट्रांसफॉर्मेशन का भी बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर कह सकता हूं, आज जो बदलाव हो रहे हैं उनके परिणाम बेशक आज नजर न आएं लेकिन आने वाले सालों में देश में आमूल-चूल परिवर्तन होगा। वहीं जेपी मल्होत्रा ने कहा की सरकार की नीतियों से हुम सभी प्रभावित हैं। वे चाहते हैं कि देश तेज रफ्तार से तरक्की करे। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं के लिए मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी चर्चा की। इस मौके पर मंत्री वीरेंद्र ने जेपी मल्होत्रा जी को बीजेपी के 4 साल बेमिसाल बुक भेंट की। वही जेेपी मल्होत्रा ने सरकार की नीतियों को आगे फैलाने का वादा किया। इस शुभ अवसर पर जेपी मल्होत्रा ने अपनी बुक्स ब्राइट एडिडाएस वीरेंद्र सिंंह भेट की। इस मौके पर सी डब्ल्यू सी के प्रेसिडेंट एच एस मालिक सहित शहर के कई उधोगपति मौजूद रहे।
U