उद्योगपति और पर्यावरण प्रेमी एसएस बंग्गा को जिला रेड क्रोस सोसाईटी ने किया सम्मानित।
CITYMIRR0RS-NEWS- रक्तदाता सही मायनों में एक सच्चा सेवक और एक हीरो के समान होता है।
रक्तदाता निस्वार्थ भाव की सेवा का परिचायक है कि उसे रक्तदान करते समय यह भी नही मालूम होता कि उसकी ओर से रक्तदान में दी जाने वाली रक्त की बहुमुल्य बुंद ना जाने किस जोखिमपूर्ण इंसान का जीवन बचा लेगी। ये विचार वेब पोर्टल सिटी मिरर से उद्योगपति और पर्यावरण प्रेमी एसएस बंग्गा ने सम्मानित होने के बाद हुई बातचीत में कहे। विश्व रक्तदान दाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सैक्टर 12 में स्थित जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद एवं रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के सहयोग से किया गया। इस मौके पर हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डी आर शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में पिछले कई सालों से अपनी कंपनी में रक्तदान शिविर लगाने पर और रक्तदान करने वह रोटरी ब्लड बैंक के पैटर्न एसएस बंग्गा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला रैडक्रास सेासायटी फरीदाबाद द्वारा आयाजित विष्व रक्तदाता के अवसर पर 400 लोगो को सम्मानित किया गया जिसमें जिले के रक्तदान शिविर लगाने वाली संस्थाए, शिक्षा संस्थाए, समाजिक संगठन, औघोगिक संस्था, प्रेरक के साथ साथ पुरुष एवं महिला रक्तदाता भी शामिल थे।इस अवसर पर भारतीय रैडक्रास सोसायटी के राष्ट्रीय मुख्यालय के उप सचिव मनीष चौधरी भी मुख्य रुप से उपस्थित थे जिन्होने रक्तदान अभियान मे शामिल सभी व्यक्तियों का हार्दिक रुप से धन्यवाद दिया।इस अवसर पर रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट फरीदाबाद के प्रधान तरुण गुप्ता, एच एल भुटानी एवं रैडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य भी मुख्य रुप से उपस्थित थे।