CITYMIRR0RS-NEWS- आगरा और गुरुग्राम कैनाल पर सन 1887 में बने बड़ौली के जर्जर पुल के पास प्रस्तावित नया पुल दो की बजाए चार लेन की मांग उठने लगी है। बड़ौली निवासी एवं मोदी मिशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट और गांव की सरपंच संतोष देवी के पति अशोक कुमार सोमवार को दोनों मांगों को लेकर केंद्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से उनके कार्यालय पर मिले। पुल की हरियाणा ¨सचाई विभाग से मंजूरी दिलाने को लेकर उन्होंने मंत्री का धन्यवाद भी किया। ये पुल करीब 2.5 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। आगरा व गुरुग्राम नहर दोनों साथ-साथ बहती हैं। इनके ऊपर बड़ौली का पुल बना हुआ है। काफी पुराना होने के कारण पुल की हालत जर्जर हो गई थी। कई बार इस पुल के हिस्से टूटकर गिर चुके थे। कई वाहन चालक नहर में गिर चुके हैं। स्थानीय निवासियों की मांग को मानते हुए ¨सचाई विभाग ने पुल बनाने की योजना बनाई और मंजूरी के लिए सरकार के पास फाइल भेज दी। सरकार ने गुरुग्राम नहर के ऊपर पुल बनाने की मंजूरी दे दी है लेकिन आगरा नहर पर पुल बनाने की मंजूरी मिलना अभी बाकी है। वशिष्ठ ने कहा कि चार लेन का पुल इसलिए बनाना जरूरी है, क्योंकि नहरपार आबादी बढ़ रही है। नए सेक्टर काटे जा रहे हैं। भविष्य में दो लेन का पुल संकरा हो जाएगा। मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस बारे में सरकार से बात करेंगे।