ओड़िशा के नवनियुक्त राज्यपाल प्रो0 गणेशीलाल का राजस्थान सेवा सदन में कई सामाजिक संस्थाओं ,व्यापारी वर्ग ने किया जोरदार स्वागत।
citymirrors-newsहरियाणा के जनता के अपार स्नेह के दम पर ही आज मैं इतने बड़े मुकाम पर पहुंचा हॅूं और राजभवन के माध्यम से अंतिम छोर पर खड़े लोगों के लिए काम करना ही मेरा संकल्प है। यह वक्तव्य ओड़िशा के राज्यपाल प्रो0 गणेशीलाल ने सेक्टर-12 राजस्थान सेवा सदन में उनके सम्मान में आयोजित दोपहर के लंच के दौरान लोगों से बातचीत में कही ।प्रो0 गणेशीलाल ने कहा कि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न व्यापारी वर्ग ने उनका जो सम्माना किया है उसके लिए सभी का तहे दिल से धन्यवाद है। उन्होंने कहा कि भाजपा में साधारण सा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बन सकता है और साधारण सा कार्यकर्ता ही किसी भी राज्य का राज्यपाल बन सकता है। राजस्थान भवन में पहुंचने पर सबसे पहले राजस्थान एसोसिएशन के प्रधान अरुण बजाज और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस का अध्यक्ष गौतम चौधरी ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल प्रो0 गणेशीलाल को पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल मौजूद थे। इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने विभिन्न व्यापारी वर्ग ने राज्यपाल का बुके द्वारा स्वागत किया। लंच कार्यक्रम में विधायक सीमा त्रिखा, मूल चन्द शर्मा, टेकचन्द शर्मा, नगेन्द्र भड़ाना, नगर निगम की महापौर सुमन बाला, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, भाजपा नेता अमन गोयल, उद्योगपति नरेन्द्र गुप्ता के अलावा शहर की जाने माने उद्योगपति के.सी. लखानी भी मौजूद थे। इस मौके पर ओड़िशा के राज्यपाल प्रो0 गणेशीलाल का डीएलएफ इंडस्ट्रीज के प्रधान जेपी मल्होत्रा फरीदाबाद इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के प्रधान राजेश अग्रवाल, मैनुफैक्चरर्सएसोसिएशन के प्रधान अजय जुनेजा, आई एम् टी फरीदाबाद के पूर्व प्रधान पप्पू जीत सिंह सरना, समाजसेवी राकेश गुप्ता ,समाजसेवी सुरेंद्र जग्गा सहित कई लोगों ने नवनियुक्त राज्यपाल का स्वागत किया ।