क्राइम ब्रांच ,बड़खल ने हनी ट्रैपिंग के मामले में एक महिला सहित 4 लोगों को किया गिरफ्तार, 5 लाख दो नहीं तो रेप केस में फंसोगे।
CITYMIRR0RS-NEWS- क्राइम ब्रांच ,बड़खल ने आज हनी ट्रैपिंग के मामले में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किए हैं। पकडे गए चारों आरोपियों के खिलाफ सेक्टर -37 थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा 384 व 388 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। इनमें से एक आरोपी का क्राउन इंटीरियर मॉल में ब्लू स्टार के नाम से स्पा सेंटर हैं और अपने पास संस्था आल इंडिया एंटी करप्शन का आई कार्ड भी साथ में रखता था। प्रभारीअनिल छिल्लर का कहना हैं कि शिकायतकर्ता सतीश कुमार जिसकी उम्र 60 साल हैं के पास करीब पिछले 20 -25 दिनों से नेहा कॉल करती थी और अपने आप को प्रॉपर्टी डीलर बताती थी। बीते16 जून को नेहा ने उन्हें सस्ती प्रॉपर्टी दिलाने के झांसा देकर अपने साथ एक रिसोर्ट में ले गई ,पर पीड़ित सतीश कुमार उसके साथ कमरे में नहीं जाना चाहता था पर नेहा ने उन्हें न घबराने की बात कह के उसे कमरे के अंदर ले गई। उनका कहना हैं कि पीड़ित सतीश न घबराने की बात कह खाना खाने की बात कही, इसके बाद कमरे से दोनों खाना खाकर वापिस आ गए।दूसरे दिन नेहा का एक साथी मुकेश ने पीड़ित सतीश को फोन किया की जल्दी से सेक्टर -37 थाने में आ जा, नहीं तो तुझे बलात्कार केस में फंसा दूंगा। उनका कहना हैं कि इसके बाद पीड़ित सतीश तुरंत थाने के बहार पहुंचा तो वहां पर नेहा निवासी मकान न. 18 ए गली न. 1 , मीठापुर ,दिल्ली, मुकेश निवासी गांव खेड़ी कलां, फरीदाबाद, मोनू उर्फ़ प्रदीप निवासी मकान न. 48 ,गली न. 2, पुल पहलाद पुर ,दिल्ली, चंद्रवीर निवासी मकान न. एच आर , गली न. 4 ,पुल पहलाद पुर ,दिल्ली मौजूद थे। वहां पर आरोपियों ने पीड़ित सतीश को बोला की बलात्कार केस से बचना हैं तो तुझे अभी के अभी 5 लाख रूपए देना होगा। उसने आरोपियों को उस वक़्त 50 हजार रूपए दे दिए और बाकी के साढ़े 4 लाख रुपए देने के लिए उनसे 4 -5 दिनों का समय मांग लिया। इस बीच पीड़ित सतीश कुमार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन करते हुए आरोपी महिला नेहा, मुकेश, मोनू उर्फ़ प्रदीप , चांदवीर को गिरफ्तार कर लिया।