Home›Faridabad›जे पी मल्होत्रा सीएमडी भारतीय वाल्व प्रा। लिमिटेड प्रेसिडेंट डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने ‘प्रशंसा पत्र’ देकर सम्मानित किया।
जे पी मल्होत्रा सीएमडी भारतीय वाल्व प्रा। लिमिटेड प्रेसिडेंट डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने ‘प्रशंसा पत्र’ देकर सम्मानित किया।
CITYMIRR0RS-NEWS- जे पी मल्होत्रा सीएमडी भारतीय वाल्व प्रा। लिमिटेड प्रेसिडेंट डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को भारत सरकार के माननीय मंत्री श्रीमान द्वारा’प्रशंसा पत्र’ देकर सम्मानित किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में उद्योग जगत के गणमान्य लोगों ने भाग लिया । नई दिल्ली में आयोजित एक शानदार समारोह में मुख्यतिथि के रुप में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल उपस्थित रहे। इस अवसर पर जागरण कॉफी टेबल बुक ‘फरीदाबाद लेजेंड की लॉचिंग की गई। जिसमें जे पी मल्होत्रा जीवन और करियर के बारे में जानकारी से राज्य मंत्री ने शुरू आत की। “वाल्व टू वैल्यूज” की कहानी के तहत कॉफी टेबल बुक के अनुसार जेपी मल्होत्रा की यात्रा की गाथा को कवर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि कैसे जेपी मल्होत्रा जिन्होंने एटलस साइकिल इंडस्ट्रीज के साथ अपने नौकरी करियर शुरू किए, इसके बाद सुपरफ्लैम ग्रुप और ईमानदारी से कड़ी मेहनत के साथ उच्चतम स्तर तक पहुंचे। भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा ने 1 994-9 5 के हरियाणा राज्य के लिए “उत्कृष्ट लघु स्केल उद्यमी” के रुप में श्री जे पी मल्होत्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। श्री जेपी मल्होत्रा को हरियाणा राज्य के लिए संस्थान इंजीनियर्स इंडिया द्वारा प्रतिष्ठित अभियंता 2006 अवॉर्ड दिया गया, जे पी मल्होत्रा ने फरीदाबाद और एनसीआर के औद्योगिक बंधुता के लिए हर समय सहयोग दिया। इस शुभ मौके पर जे पी मल्होत्रा ने कहा कि पूरे परिवार द्वारा निरंतर और रचनात्मक समर्थन के कारण ही यह सब संभव हुअा। कार्यक्रम में अाए अपनी पत्नी अनीता, सोन गौतम और चारू स्मिता और भव्य बच्चों आदितव और आन्वी “अवॉर्ड फंक्शन” में मौजूद थे। वहीं प्रमुख रुप से एचके . बत्रा, टी.सी. धवन, एमपी रूंगटा, शुशम कपूर, डॉ एनके पांडे, डॉ शशांक गुप्ता, श्री शेंजात्रा और कई अन्य लोग मौजूद रहे।