भाजपा के राज में मांगी बिजली, मिली हवालात ।धर्मबीर भड़ाना
CITYMIRR0RS-NEWS- चुनावों से पूर्व आम जनता से बड़े-बड़े वादे करने और पार्टी के घोषणा-पत्र में अनेक लोक-लुभावने वादे करके सत्ता में आई भाजपा सरकार में आज लोगों को अपना हक मांगने पर हवालात की हवा खानी पड़ रही है। इससे बुरे दिन प्रदेश की जनता के नहीं आ सकते। उक्त वक्तव्य आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा द्वारा ग्रीनफील्ड कॉलोनी के चिराग, आनंद मक्कड़, युधिष्ठर, पवन, सुशांत, सुनीत, विकास, नवीन, मनू ग्रोवर, आशुतोष बेदी, दानिश कक्कड़, सुनील, नरेन्द्र सिंह, नोयल डिसूजा, विवेक आदि 18 लोगों पर मुकद्दमा दर्ज करवाने के बाबत कहे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोगों को बिजली, पानी और मूलभूत अधिकार मांगने का हक होता है, मगर बिजली-पानी मांगने पर आपके ऊपर मुकद्दमा दर्ज कर दिया और आपको हवालात की सैर कराई जाए, इससे ज्यादा निरंकुश शासन नहीं हो सकता। भड़ाना ने कहा कि चुनावों से पूर्व जनता के बीच जाकर प्रत्याशी बड़ी-बड़ी बातें करता है और आम जनता को हर सुविधा मुहैया कराने के वादे करता है। इनमें से कुछ वादों को पूरा भी किया जाता है और जो नहीं होते, उनको पूरा करने का प्रयास किया जाता है। यही एक जनप्रतिनिधि का फर्ज है और उसका धर्म भी। मगर इस प्रकार से पानी-बिजली मांगने पर लोगों को पुलिस से पकड़वाना कहां का इंसाफ है। जनप्रतिनिधि जनता के लिए होता है और जनता के साथ ही ऐसा व्यवहार करेगा, तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी सैक्टर-21डी के लोगों ने पानी-बिजली की मांगों को लेकर विधायक के निवास पर प्रदर्शन किया था, जहां पर उन्होंने पुलिस बुलाकर लोगों को धमकवाया था। भड़ाना ने विधायक के तानाशाहपूर्ण रवैये के लिए उनको जनता से माफी मांगने और दर्ज केस वापिस लेने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि जिन 18 लोगों पर मुकद्दमे दर्ज किए गए हैं, सभी पढ़े-लिखे परिवार के लोग हैं, कोई इंजीनियर, कोई मैनेजर तो कोई मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले बच्चे हैं और इन युवाओं से इस तरह के गलत व्यवहार की उम्मीद नहीं की जा सकती।