गारमेंट्स की फैक्ट्री में आग से भारी नुकसान।
CITYMIRR0RS-NEWS- मथुरा रोड 12/1 सेक्टर-37 स्थित रेडिमेड गारमेंट्स एक्सपोर्ट फैक्ट्री यूनिटेक इंटरप्राइजेज में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे भीषण आग लग गई। आग द्वितीय फलेार पर लगी। इससे लाखों रुपये के कपड़े का तैयार व कच्चा माल जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की ना गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान किसी के झुलसने की सूचना नहीं है। आग के कारणों का भी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। अंदाजा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी।सेक्टर-37 थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में करीब 500 कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगनी शुरू हुई तो कंपनी का अलार्म सिस्टम चालू हो गया। इससे सभी कर्मचारी समय रहते बाहर निकल आए। मामले की जांच की जा रही है।