बड़खल विधानसभा सेक्टर,21सी और 46 के लोगों ने 4 दिन से पानी नही आने पर लगाया जाम।
CITYMIRR0RS-NEWS- शनिवार को रेजिडेंट वेलफेयर ऐसोसिएशन सैक्टर 21 सी व सैक्टर 46 के लोगों ने पिछले चार दिन से पानी की समस्या को लेकर ऐशियन हास्पिटल के पास सैक्टर 21 सी व 46 के सामने एक घंटे तक यातायात को अवरूद्ध किया।पिछले दस दिनों से पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने एम सी एफ के कार्यकारी अभियंता वीरेंन्द्र कर्दम व जूनियर इंजीनियर मनोज के आशवासन पर जाम को खोला। प्रशासन की लापरवाही की वजह से सैक्टर वासी बहुत परेशान हैं।मूलभूत सुविधाएं मिल नहीं पा रही हैं।विभिन्न स्थानों पर सीवर जाम की समस्या से लोग परेशान है।घरों से निकलते ही सीवर की गंदी बदबू का सामना करना पड़ता है।कहने को तो 21 सी फरीदाबाद का पोष सैक्टर है पर देखने से पता चलता है यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।ऐसोसिएशन के प्रधान जगदीश चौहान, महासचिव डी एस निरवान ज्वाइंट सैकरेटरी सुभाष पुंडीर सहित सैक्टर के बहुत से निवासी प्रर्दशन में शामिल हुए।