ग्रीन फील्ड कॉलोनी में आज हुई जबरदस्त बारिश के कारण रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे भरा बारिश का पानी, डूबी गाड़ी।
CITYMIRR0RS-NEWS- ग्रीन फील्ड कालोनी में आज दोपहर के बाद आई तेज बारिश के चलते रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे पानी भर गया और इस बारिश के पानी में एक गाडी डूब गया। रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे 7 -8 फुट गहरे पानी भरने के कारण लोगों को नेशनल हाइवे -टु स्थित एनएचपीसी चौक की ओर से ग्रीन फील्ड कालोनी में आने -जाने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। जोकि आप इस तस्बीर में स्वंय देख सकतें हैं।ग्रीन फील्ड कालोनी आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि आज दोपहर के बाद करीब साढ़े तीन बजे ग्रीन फील्ड कालोनी में जबरदस्त बारिश हुई हैं जिसके कारण रेलवे अंडर ब्रिज के निचे तक़रीबन 7 – 8 फुट तक पानी भर गया। उनका कहना हैं कि जो लोग सुबह के वक़्त डियूटी व काम धंधे पर जाते हैं, उन लोगों का सांय 5 बजे के बाद लौटने का वक़्त होता हैं और वह लोग इसी रास्ते से अपने घर लौटते हैं, अब उन लोगों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं। उनका कहना हैं कि इसके आगे शहर के अलग -अलग हिस्सों में बारिश होने की कोई खबर नहीं हैं, इस कारण से सूरजकुंड के रास्ते न जाकर लोग इसी रास्ते से लौटेगें और आने के बाद उनकों फिर से करीब एक घंटे का लंबा सफर करना पड़ेगा। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि आज तक़रीबन एक घंटे तक ग्रीन फील्ड कालोनी में मूसलाधार बारिश हुई हैं के बाद इस जगह पर बारिश का पानी भर गया।