कोतवाली थाना पुलिस ने आईसीआईसीआई बैंक के दो मैनेजरों सहित 5 अधिकारीयों के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज।
CITYMIRR0RS-NEWS- फरीदाबाद:कोतवाली थाना पुलिस ने आईसीआईसीआई बैंक के दो प्रबंधकों सहित पांच लोगों के खिलाफ साजिश के धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज किया हैं। तीन महिला अधिकारी भी इस मुकदमे में शामिल हैं। पुलिस की माने तो इस प्रकरण की अभी जांच की जा रहीं हैं, जांच में दोषी पाए जाने के बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार किए जाएगें।
एसएचओ भारत भूषण का कहना हैं कि गौरव डांग जोकि 1 ई- डब्लू, मकान न. 66 ,एनआईटी फरीदाबाद के रहने वाले हैं, उन्होनें नीलम -बाटा रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में उनका खाता हैं, एक चेक 1.90 लाख रूपए का था जो उनके खाते से क्लियर हो गया था। इसके बाद भी उसी नंबर के चेक में 14 लाख रूपए का रकम भर के उनके खाते में क्लीयरिंग के लिए लगा दिया गया पर उनके खाते में उस वक़्त 14 लाख रूपए नहीं थे इस लिए वह चेक बाउंस हो गया। अगर उनके खाते में 14 रूपए होते तो वह चेक पास हो जाता और उनकी परेशानी काफी बढ़ जाती और यह सब शाखा प्रबंधक अभिषेक,प्रबंधक ऑपरेशन नंदिता,मेधा अरोड़ा, रिम्पी चावला व मनीष चावला के मिलीभगत से हुआ हैं। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने में कोतवाली थाना पुलिस ने आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधक अभिषेक, प्रबंधक ऑपरेशन नंदिता,मेधा अरोड़ा, रिम्पी चावला व मनीष चावला के तहत भारतीय दंड सहिंता की धारा 420 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।