एपीजे स्कूल सेक्टर 15 फरीदाबाद में 29 से 31 जुलाई को होगी जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता।
CITYMIRR0RS-NEWS- एपीजे स्कूल सेक्टर 15 फरीदाबाद में होगी जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 29 से 31 जुलाई को होनी है। एसोसिएशन महासचिव ए के पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि 200 मीटर से 400 मीटर स्पर्धाएं शाम के समय होंगी। स्वीमिंग चैंपियनशिप के इवेंट इस प्रकार रहेंगे –प्रतियोगिता में 25 स्कूल एवं काफी संख्या में क्लब भाग लेंगे। फरीदाबाद तैराकी एसोसिएशन के प्रधान मनमोहन गुप्ता, पेट्रन रमेश गुप्ता, ऑर्गनाइजर सचिव पराग गुप्ता की इस अयोजन में विशेष भूमिका रहेगी।