अधजले शव मिलने से मचा हड़कंप, तीन लोग नामजद
CITYMIRR0RS-NEWS- जंगल में गुरुवार को बरामद अधजले युवक के शव को लेकर पुलिस ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। यह मामला अनंगपुर गांव का है परिजनों ने शक जाहिर किया है कि इन तीनों ने पहले उसे शराब पिलाई, इसके बाद उसकी जलाकर व पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूरजकुंड थाना पुलिस ने इस संबंध में तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।अनंगपुर गांव के रहने वाले लेखीराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेेटा अजीपाल पशुपालन का काम करता था। गुरुवार सुबह उसका बड़ा बेटा अजीपाल ऊंट की तलाश में गांव के समीप अरावली के जंगल में गया था, लेकिन शाम तक भी वह वापस नहीं लौटा। करीब चार बजे परिजनों को सूचना मिली कि अजीपाल झंड़ाखोल कालान वाली खलिया मे बेहोशी हालात में पड़ा मिला। उसका शरीर कई स्थानों से जला हुआ था तथा उस पर चोट के निशान थे। मृतक के पिता ने शक जाहिर किया है कि उनके बेटे को गांव के दत्ते व लटूर व दयाराम ने मिलकर पहले उसे शराब पिलाई, इसके बाद उसे जलाकर और चोट मारकर उसकी हत्या कर की गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें यह भी पता चला है कि उनका बेटा दिन में उनके ही साथ था।