धरा को हरा-भरा रखने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण और उनका संरक्षण जरुरी है।एस. एस. बांगा
CITYMIRR0RS-NEWS- विक्टोरा टूल इंजीनियर्स और झाड़सेतली आरडब्लयूए की और से सेक्टर-58 इंडस्ट्रियल एरिया में बड़े स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 10,हज़ार पौधे लगाने का टारगेट रखते हुए शनिवार को सेक्टर -58 में पौधारोपण अभियान कार्यक्रम में पहुचे सार्क चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के जनरल असेंबली मेंबर एस एस बांगा ने पौधरोपण किया। इस मौके पर विक्टोरा टूल के निदेशक सतबीर बांगा ने भी पौधरोपण किया। इस अवसर पर विक्टोरा टूल के प्रबंध निदेशक एस. एस बांगा ने कहा की प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है। धरा को हरा-भरा रखने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण और उनका संरक्षण जरुरी है। इसलिए हम लोगों को एक-एक पौधा लगाने के लिए संकल्पित होना होगा। सभी को हरियाली बढ़ाने के यज्ञ में पौधरोपण की आहूति देनी होगी तभी आने वाली पीढि़यों के रहने योग्य वातारण बचेगा। एस एस बांगा ने कहा की हम लोगों ने बंजर पड़ी 3 एकड़ जमीन पर पौधे लगाए है। इसके अलावा कई ग्रीन बेल्ट में भी पौधे लगा रहे है। एस.एस.बांगा ने कहा की इस अभियान के तहत नीम ,पीपल,बरगद ,अमरूद, जामुन, आम ,बाबुल , बेर, सीसम, सहित कई पेड़ हमने लगाने का लक्ष्या रखा है इस मौके पर सतबीर बांगा ने कहा की आज पूरे एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। हमने बड़े स्तर पर पर्यवारण और जल स्तर बढ़ाने की और ध्यान नही दिया तो आने वाले समय में इसके बहुत बड़े दुष्परिणाम झेलने पड़ सकते है। । इसलिये पौधा लगाना हम सब का पहला कर्तव्य है। इस मौके पर एस. एस. बांगा ने 10,हज़ार पौधे लगाने में झाड़सेतली आरडब्लयूए के प्रधान चरण सिह का और उनकी टीम के सदस्यों का और विक्टोरा टूल के कर्मचारियों का धन्यवाद किया।