ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिकतम लाभ उठाया जाना चाहिए ।जे पी मल्होत्रा
citymirrors-news-फरीदाबाद। यहां टेप डीसी-टेक्रोलोजी एंड पर्सनैल्टी डेवलपमैंट सैंटर द्वारा रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय बेसिक फस्र्टएड एंड सीपीआर ट्रेनिंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम ने जहां प्राथमिक चिकित्सा संबंधी प्रशिक्षण दिया गया वहीं यह जानकारी दी गई कि किस प्रकार आकस्मिक स्थिति में थोड़ा सा प्रयास कर किसी की जान बचाई जा सकती है।
टेप डीसी की सीईओ चारू स्मिता मल्होत्रा ने रेडक्रास से आए विशेषज्ञों तथा प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर संबंधी प्रशिक्षण वर्तमान परिवेश में सभी के लिये आवश्यक है जिसे ध्यान में रखते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुश्री मल्होत्रा ने कहा कि मानव जीवन के कुछ क्षण विकट परिस्थितियों में ऐसे होते हैं जिनमें यदि प्राथमिक चिकित्सा मिल जाए तो जीवन को बचाया जा सकता है। आपने बताया कि ऐसी परिस्थिति प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना, हार्टअटैक या अन्य किसी एक्सीडैन्ट के समय बन सकती है और यदि सीपीआर व फस्र्टएड का उपयोग किया जाए तो मानवजीवन बचाया जा सकता है।
इससे पूर्व डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान व टैप डीसी के चेयरमैन श्री जे पी मल्होत्रा ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिकतम लाभ उठाया जाना चाहिए और यह तभी संभव है जब प्रत्येक प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागी एक अन्य व्यक्ति को सिखाए और वह इस क्रम को जारी रखे।
रेडक्रास से आए श्री रतन सिंह व श्रीमति मीनू कौशल ने फस्र्टएड के विभिन्न तरीकों की जानकारी ट्रेनिंग प्रोग्राम में दी। बताया गया कि किस प्रकार फस्र्टएड से दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को कुछ समय तक बचाया जा सकता है और उसे डाक्टर या अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में फ्रैक्चर, रक्त निकलने, कार्डिएक अरेस्ट, पशु के काटने उपरांत परिस्थिति से निपटने के लिये प्रशिक्षण वीडियोज, डेमोस्ट्रेशन व प्रायोगिक तौर पर दिया गया।
बी के अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डा0 नवीन गर्ग, डा0 मेजर हरीश विज ने सीपीआर संबंधी जानकारी दी और बताया कि हार्ट अटैक होने उपरांत कुछ क्षण गोल्डन आवर होते हैं जिसमें मरीज को फस्र्टएड व सीपीआर का प्रयोग कर अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता है।
कार्यक्रम में बीकेबी प्रिंट, साईं पैकेजिंग, कोहली प्रिंटर्ज, एटीएम एक्सपोर्ट, भारतीय बाल्वज़, गौतम इंजीनियर्स, रिचा प्रोसैसिंग, कम्पीटैंट प्रोसैसर्ज, लिंडास्ट्रोम सर्विसेज, एडवांस फोरजिंग, ब्राइट फोर्ज, गुडवैल इंडस्ट्री, रोनाल्ड सहित डीएलएफ इंडस्ट्रीज से प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया, जिन्हें टैप डीसी द्वारा जोन एंबुलैंस की फस्र्टएड किट प्रदान की गई।