फरीदाबाद पुलिस द्वारा आयोजित राहगिरी में लोग जमकर थिरके।
CITYMIRRoRS-NEWS- फरीदाबाद पुलिस ने आज टाउन पार्क सेक्टर 12 मैं राहगिरी का आयोजन किया। जिसमे रोटरी क्लब फरीदाबाद, राजस्थानी रंगमंच,मिशन जागृति, रोड सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन, दक्ष फाउंडेशन व सर्वोदय हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया। जिसमे राजस्थानी रंगमंच कीऔर से समाजसेवी और देल्ही प्रदेश मारवाड़ी युवा मंच के प्रधान विमिल खंडेलवाल और साथी कलाकारों ने जोरदार डांस प्रस्तुत किया। राहागिरी में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों ,महिलाएं ,नौजवान और बुजुर्गों ने रस्साकशी, खो-खो ,पिट्टू हरियाणवी डांस और राजस्थानी डांस का सभी ने जमकर लुफ्त उठाया।डीसीपी सेंट्रल ने राहगीरी में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया जो अपनी सेहत के प्रति जागरूक है और साथ ही पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहते हैं। सभी को पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ राहगीरी का समापन किया गया।पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि अगली राहगीरी 5 अगस्त को एनआईटी में DCP NIT के मार्गदर्शन में आयोजित की जाएगी।