एक पौधा 10 पुत्रों के बराबर होता है।प्रदीप राणा।
CITYMIRR0RS-NEWS- सेक्टर 22 प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अनूप मदेशिया मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर मंदिर के चैयरमेन प्रदीप राणा व प्रधान गंगेश तिवारी, लालमोहन जायसवाल , जे डी सिंह ,अरुण तिवारी, भोजपुरी अवधी समाज से रमाकांत तिवारी, प्रोफेसर आर.एन सिंह, समाजसेवी सुरजीत सिंह पटेल ,किशन चौधरी, दीपक पचौरी, प्राचीन शिव मंदिर के अध्यक्ष सुभाष यादव सभी ने मंदिर प्रागण में पौधारोपण किया। मंदिर के प्रबंधक सीताशरण तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का फूलमालाओ से स्वागत किया। इस अवसर पर अनूप मदेशिया ने कहा कि आधुनिकता भरी जिंदगी में और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पौधारोपण का महत्व और अधिक बढ़ गया है। जिस प्रकार से विभिन्न माध्यमों से प्रदूषण में लगातार वृद्धि हो रही है, उसको देखते हुए प्राकृतिक संसाधानो को बढ़ावा देना अत्यन्क अवश्यक है। पौधारोपण कर हम प्रदूषण पर नियंत्रण पा सकते हैं, इसलिए इस महान कार्य में हमें अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहाकि पौधे लगाना पुण्य का कार्य है। हम सबको इस जैसे सामाजिक कर्तव्यों में शामिल होना चाहिए पौधारोपण जरूर करें और निरंतर इनकी देखभाल भी करते रहें। जिससे ये पौधा एक दिन पेड़ के रूप में तब्दील होकर पर्यावरण को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने मंदिर के पदाधिकारियों और सदस्यों की पीठ थपथपाई उन्हें शाबाशी दी कि वह इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करते रहे। इस मौके पर मंदिर चैयरमेन प्रदीप राणा कहाकि लोगों को अधिक संख्या में पौधारोपण करना चाहिए। एक पौधा 10 पुत्रों के बराबर होता है। ऐसे में संवेदनशीलता पौधों के प्रति सभी की जिम्मेवारी होनी चाहिए। पौधे और पर्यावरण हमारी संस्कृति के हिस्से हैं। इन्हें बचाने के लिए हमें वृक्षों की भी सुरक्षा करनी होगी। इस अवसर पर मंदिर प्रधान गंगेश तिवारी ने सभी अपील कि सभी अपने व अपने बच्चों के जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाए और उस की देखभाल बच्चों तरह करें। उन्होंने कहाकि समिति के माध्यम से शहर में विभिन्न जगहों पर पौधा लगाया जाएगा और उनकी देखभाल की जाएगी ताकि हमारा फरीदाबाद शहर प्रदूषण मुक्त रहे और स्वच्छ रहें।