बडख़ल की विधायक क्षेत्र की जनता को बिजली-पानी देने में असमर्थ: धर्मबीर भड़ाना
CITYMIRR0RS-NEWS- बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक क्षेत्र की जनता को बिजली पानी देने में पूरी तरह असमर्थ हैं। तपती गर्मी में लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, मगर उनको जनता के बीच जाकर उनकी परेशानियां सुनने तक का समय नहीं है। उक्त वक्तव्य आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने हरियाणा जोड़ो अभियान के तहत नेहरू कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते हुए कहे। उन्होंने कहा कि भाजपा पदाधिकारी केवल मंथन और मीटिंगों के नाम पर मजे कर रहे हैं, उनको आम जनता से कोई सरोकार नहीं है। जब लोग शिकायत लेकर अपने चुने हुए जनप्रतिनिधि के पास जाते हैं, तो उनको बोल दिया जाता है कि विधायिका जी घर पर नहीं है। अब क्षेत्र की जनता सवाल पूछती है कि जिसको उन्होंने चुनकर विधायक बनाया है, समस्याएं लेकर उनके पास न जाएं, तो कहां जाएं। भड़ाना ने कहा कि इस निकम्मी सरकार में अधिकारी भी निकम्मे हो गए हैं। बंद कमरों में बैठकर मीटिंग करने के अलावा उनके पास कोई काम नहीं है, सडक़ों पर मरने के लिए जनता है। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि आज अगर कोई गरीब एवं आम आदमी के हित की बात करता है तो वह है अरविंद केजरीवाल। जिन्होंने दिल्ली में पानी माफ-बिजली हाफ कर आम जनता को राहत पहुंचाई। इसके अलावा मोहल्ला क्लीनीकि, सरकारी स्कूलों को स्तर बेहतरीन बनाना, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार जिसके चलते आम जनता को बहुत राहत मिली है। आप नेता ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है, तो क्षेत्र की जनता को दिल्ली की तर्ज पर पानी माफ-बिजली हाफ रेट पर मिलेगी, न कि भाजपा सरकार की तरह आम जनता का खून चूसने का काम किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने प्राईवेट अस्पतालों एवं स्कूलों को आम जनता को दबकर लूटने का लाइसेंस दिया हुआ है। वो चाहे लाख गलत करें, मगर उन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, कारण क्योंकि वो सरकार में सांठ-गांठ रखते हैं। इस अवसर पर राहुल कॉलोनी के लोगों ने आप नेता धर्मबीर भड़ाना को अपनी शिकायतों से भी अवगत कराया कि किस तरह वो 3०-3० रुपए में पानी की बोतलें खरीदकर पीने को विवश हैं, ऊपर से बिजली का बुरा हाल है। इस अवसर पर उनके साथ सुनील ग्रोवर, कुलदीप चावला, नइम खान, राजेन्द्र कुमार, राजकुमार पांचाल, राजूद्दीन, मंजीत सैनी आदि मौजूद थे।