फरीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के कार्यालय में चैयरमैन एस0 रमेश की मुलाकात
CITYMIRR0RS-NEWS- फरीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि मंडल ने नार्थ ब्लॉक, वित्त मंत्रालय स्थित केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के कार्यालय में चैयरमैन एस0 रमेश जी से सौहार्दपूर्ण भेंट की। चैम्बर के कोषाध्यक्ष संदीप सिंघल ने बताया कि श्री एस0 रमेश भारतीय राजस्व सेवा के 1981 बैच के अधिकारी हैं और स्वभाव से बेहद विनम्र हैं। सर्वप्रथम फरीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री की ओर से उन्हें चैयरमेन पद पर नियुक्ति की बधाई दी तथा जी0एस0टी0 से संबंधित कुछ लिखित सुझाव भी दिए ताकि जी0एस0टी0 को और अधिक उपयोगी व सरल बनाया जा सके। चैम्बर के पूर्व प्रधान टी0सी0 धवन एवं जी0एस0टी0 पैनल चैयरमैन सी0ए0 रजत मंगला ने भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की जिसे उन्होंने ध्यानपूर्वक सुना व संज्ञान लेने का आश्वासन भी दिया। साथ ही हमारे आग्रह करने पर उन्होंने फरीदाबाद आना भी सहर्ष स्वीकार कर लिया। इस अवसर पर फरीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्री की ओर से शुभकामना स्वरूप स्मृति चिन्ह भी भेंट किया, जिसको उन्होंने अत्यंत प्रशंसनीय रूप से स्वीकार किया।