क्राइम ब्रांच, डीएलएफ ने आज 7 -10 की मार्किट में 4 लोगों पर किए गए कातिलाना हमले के एक आरोपी मनोज को धर दबोचा।
CITYMIRR0RS-NEWS- डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने आज सेक्टर -7 -10 के चौराहे पर सरेआम बीते 24 जुलाई को चार लोगों पर हुए कातिलाना हमले के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल, 4 लाइव कार्टेज बरामद किया हैं। पुलिस की माने तो पकडे गए शख्स के खिलाफ सदर बल्लभगढ़ थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं, आज उसे अदालत में पेश कर, पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
प्रभारी नवीन कुमार का कहना हैं कि गांव नवादा निवासी मनोज को उसके घर से गिरफ्तार किया गया हैं, मनोज के पास से एक पिस्टल व 4 लाइव कार्टेज बरामद किया गया हैं और वह सेक्टर -12 में स्थित एक मॉल में बाउंसर का कार्य करता हैं। उनका कहना हैं कि 24 जुलाई को सेक्टर -7 -10 की मार्किट के बीच चौराहे पर शेरू , तारीफ , बंटी व एक अन्य पर हथोड़ों, बेलचा, लोहे के सरियों व लाठी -डंडों से जो कातिलाना हमले हुए थे इस हमले में मनोज भी शामिल था। इस मामले में सेक्टर -7 थाना पुलिस ने संदीप , धन्नी , कपिल , वीरेंद्र , विशाल , ओमवीर व 10 -12 अन्य बदमाशों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 148 , 149, 323 , 341 , 307 , 427 , 506 , 25 -54 -59 व आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
उनका कहना हैं कि आज आरोपी मनोज को अदालत में पेश कर, पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा के बाद पूछताछ करने के बाद इस कातिलाना हमले में कौन -कौन से लोग शामिल थे, उसके नाम पूछे जाएंगें और उसके बताए गए ठिकानों से बाकि के आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments