600 -700 लोगों से करोड़ों रूपए सोची समझी साजिश के तहत धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा।
CITYMIRR0RS-NEWS- एसपीआर रेलटेक एन्ड मार्केटिंग लिमिटेड के दो निदेशकों को तिगांव थाना पुलिस ने आज गिरफ्तार किए हैं, जबकि इस कंपनी के दो निदेशक अब भी फरार हैं, दोनों आरोपी निदेशकों पर सैकड़ों गरीबों लोगों के प्लाट देने के नाम करोड़ों की ठगी करने के आरोप हैं। तिगांव थाने में दर्ज मुकदमा न. 126, वर्ष 2017 में गिरफ्तार किए गए हैं।
प्रभारी वरुण दहिया का कहना हैं कि एसपीआर रेलटेक एंड मार्केटिंग लिमिटेड और उसके चार निदेशकों के खिलाफ तिगांव थाने में मुकदमा न. 126, 22 अगस्त 2017 को दर्ज किया गया था हैं, जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 406,420,467, 468,471 व 120 बी को दर्शाया गया था। इसी केस में दो निदेशक सतीश चोपड़ा निवासी ग्रीन फील्ड कालोनी व राम प्रकाश वर्मा निवासी स्प्रिंग फील्ड कालोनी को गिरफ्तार किए गए हैं। उनका कहना हैं कि अभी तो दो निदेशक समरपाल व रणवीर निवासी भारत कालोनी की तलाश की जा रहीं हैं, इन लोगों ने वर्ष 2012 में एसपीआर रेलटेक एंड मार्केटिंग लिमिटेड के नाम से कंपनी बनाई थी और इस कंपनी के रामपाल वर्मा, सतीश चोपड़ा, रणवीर व समरपाल निदेशक थे।
इस कंपनी का कार्यालय ओल्ड फरीदाबाद, राजीव गांधी चौक स्थित ओझा निवास के ऊपर था। उनका कहना हैं कि इन लोगों ने गांव मंझावली, कबूलपुर, याकुतपुर ,उत्तरप्रदेश में प्लॉटिंग होने की बात बता कर करीब 600 -700 लोगों से करोड़ों रूपए सोची समझी साजिश के तहत धोखाधड़ी किए थे। उनका कहना हैं कि जमीन के पुरे पैसे लेने के बाद इन लोगों ने न तो ग्राहकों को प्लाट दिए ,ना ही उनके पैसे लौटाए, उन्होने लोगों से अपील की हैं कि जिन जिन लोगों से उपरोक्त कंपनी ने धोखधड़ी की हैं ,वह लोग तिगांव थाना में आ कर संपर्क कर सकतें हैं और अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकतें हैं।