बडख़ल गांव की समस्याओं को लेकर बडख़ल सेवा समिति ने दिया धरना।
CITYMIRR0RS-NEWS- गांव बडख़ल, एसजीएम नगर एवं सैक्टर-48 में जल भराव की विकराल समस्या को लेकर रविवार को बडख़ल सेवा समिति के बैनर तले सैंकड़ों लोगों ने बडख़ल झील चौक पर धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने का संचालन दिनेश कुमार ने किया जबकि अध्यक्षता प्रधान नईमुद्दीन ने की। धरने को आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, राकेश शर्मा, सुनील ग्रोवर, राजूद्दीन, नजीम सैफी आदि लोगों ने सम्बोधित किया। भड़ाना ने कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र का नाम बडख़ल गांव के नाम से है, बावजूद गांव बडख़ल के हालातों को देखकर हमें रोना आता है। मोदी जी जिस प्रकार भारत को नया भारत बनाने की बात करते हैं, उसी प्रकार बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के गांव बडख़ल को एक नया स्वरूप देकर नया बडख़ल बनाने का उनका सपना है। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि गांव में न तो सीवर है, पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, सडक़ें नहीं हैं, नालियों में गंदगी जमा है, बिजली के नाम पर नाममात्र को दर्शन होते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक एवं पार्षद की नाकामी के चलते आज गांव बडख़ल के निवासी नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। धर्मबीर भड़ाना ने ग्रामीणों को पूर्ण आश्वासन दिया कि वो इस लड़ाई में उनके साथ हैं और हर कदम पर उनका सहयोग करेंगे। इस मौके पर राकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर धोख किया है, आज बडख़ल गांव के हालातों को देखोगे तो आपको निश्चित रूप से स्मार्ट सिटी के दर्शन हो जाएंगे। इस मौके पर युवा नेता नजीम खान ने कहा कि अभी तक जो भी सरकार रहीी बडख़ल गांव के साथ भेदभाव किया गया है, आज गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस गए हैं, मगर स्थानीय विधायिका उनकी सुनने को तैयार नहीं है। इस अवसर पर समिति के प्रधान नईमुद्दीन ने अपनी प्रमुख मांगों पीने के पानी की समस्या, सीवर की समस्या, स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक केन्द्र, सरकारी स्कूल के खस्ता हालात, पार्क, टूटी सडक़ें, कब्रिस्तान एवं शमशान घाट के बदहाल हालात एवं गांव में कूड़ा उठाने वाली मशीन की व्यवस्था करने आदि से अवगत कराया। बडख़ल सेवा समिति की ओर से धरने में तौफीक, राजेश खंडेलवाल, राजूद्दीन, किशोर शर्मा, शहीद, मनोज, सरफूद्दीन, खूबी, शमशाद, सद्दाम आदि शामिल थे।