राष्ट्रीय राज मार्ग का सुधारीकरण कार्य जिले के लिए भी एक बड़ी विकास परियोजना है। कृष्णपाल गुर्जर
citymirrors-news- जिले के बीचों बीच होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग नं0-2 के सिक्स लेन एवं सुधारीकरण कार्य के अन्तर्गत बनाए गए अजरौंदा ओवर ब्रिज का आज केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर फरीदाबाद एनआईटी हलके के विधायक नगेन्द्र भड़ाना, हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन अजय गौड़, हरियाणा, लेबरफैड के चेयरमैन सुरेन्द्र तेवतिया, उपायुक्त समीरपाल सरों, भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल शर्मा, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चैधरी, फरीदाबाद नगर निगम की महापौर सुमनबाला व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चैधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता धनेश अदलखा , जिला सचिव मदन पुजारा मुख्य रुप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कृष्णपाल ने कहा कि राष्ट्रीय राज मार्ग का सुधारीकरण कार्य जिले के लिए भी एक बड़ी विकास परियोजना है।
इसके अन्तर्गत बाटा, बड़खल व ओल्ड फरीदाबाद ओवर ब्रिज पहले ही खोलकर वाहनों के आवागमन के लिए लोगों को समर्पित किए जा चुके हैं और आज अजरौंदा ओवर ब्रिज के भी शुरू हो जाने से वाहनों के हाईवे पर आने जाने में काफी सुविधा महसूस होगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एनएचपीसी चैक तथा बल्लबगढ़ में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी पूरा हो जायेगा और उनके शुरू हो जाने से फरीदाबाद व पलवल के अलावा मथुरा आगरा की तरफ जाने वाले लोगों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन प्रमुख छः ओवर ब्रिजों के अलावा जिले की सीमा के अन्तर्गत मेवला महाराजपुर तथा वाईएमसीए चैक पर दो व्हीकल अण्डर पास (वीयूपी) भी बनाए जा रहे हैं और इनका निर्माण कार्य भी अन्तिम चरण में है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग नं0-2 के हरियाणा क्षेत्र प्रभारी एवं परियोजना निदेशक धीरज सिंह व परियोजना प्रबन्धक सुरेश चंद, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियन्ता बीएस खोखर के अलावा भाजपा नेता एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ, डा. कौशल बाठला, देवराज चैहान, विरेन्द्र यादव, डा. आरएन सिंह, अनिल नागर, बीर पाल गुर्जर, अमित मिश्रा, नगर निगम के पार्षद राकेश गुर्जर, दीपक चैधरी सहित कई अन्य भाजपा नेता एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।