अगर विधानसभा के मुद्दे उठाना और लोगों के हक के लिये आवाज़ उठाना गलत है तो वह यें गलती हर बार करेंगे । प्रदीप राणा
CITYMIRR0RS-NEWS- गोच्छी गांव जीवन नगर पार्ट-2 में सोमवार की सुबह खेलत खेलते पैर फिसलने से खाली पड़े प्लॉट में बारिश और सीवर के भरे पानी में गिरने से 2 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बारे मैं परिवार के लोगों को सुबह पता चला। इस हादसे के बाद प्रशासन और स्थानीय विधायक की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए लोगों में काफी रोष है। मौके पर लोगों का माजूद लोगों का कहना है की इस तरह की घटना कोई पहली घटना नही है। कई बार ऐसे जानलेवा हादसे होते रहे है। घटना स्थल पर पहुँचे समाजसेवी प्रदीप राणा ने मीडिया से कहा की अभी कुछ दिन पहले ही यहाँ के लोगों ने मौजूदा विधायक नगेन्द्र भड़ाना से यहाँ खाली पड़े प्लॉटों को भरवाने या फिर जिनके प्लॉट है उनपर जुर्माना लगाने या चार दीवारी करने के लिये निवेदन किया था । और सीवर लाइन चालू करने के लिये कहा था लेकिन विधायक ने यह कहकर पल्ला छाड़ लिया की तुम सब विरोधी पार्टी के लोग हो और राजनीति कर रहे हो ऐसा कुछ नही है। प्रदीप राणा ने कहा की आज जो बच्चे की मौत हुई है उसका कौन जिम्मेदार है। अगर विधानसभा के मुद्दे उठाना और लोगों के हक के लिये आवाज़ उठाना गलत है तो वो यें गलती वह हर बार करेंगे । मौजूद विधायक बेशक इसे राजनीति करना कहे तो कहते रहे । कल को और किसी बच्चे की गिरने से मौत हो सकती है यहाँ ना सड़के है ना बिजली है लोगो की ज़िन्दगी नर्क हो गई है। मौके पर मौजूद असलम ने बताया की विधायक से कई बार कह लिया की सीवर लाइन सही करवाएं । लेकिन उनकी नज़र में हम लोग केवल वोट लेने की मशीन भर ही है। इस दर्दनाक हादसे पर उस्लाम प्रधान ने कहा की पिछले दो महीने से यहाँ के लोग विधायक को समस्या बताते आ रहे है वही नगर निगम को ज्ञापन दिया लेकिन कोई हल नही निकला। और आज इतना बड़ा हादसा हो गया। अनिल ने कहा की यहाँ ऐसे कई खाली प्लॉट है जिसमे पानी भरा है। इस हादसे के बाद लोगों में डर बैठ गया है। स्थानीय विधायक में अगर जरा सी भी शर्म है तो वो अब भी एक बार मौके पर आ कर मुआयना करे