CITYMIRR0RS-NEWS- मानव सेवा समिति ने स्वतंत्रता दिवस समारोह विजय उत्सव के रूप में मनाया | इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करके शहर की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया | DLF सेक्टर 10 स्थित तेरा पंथ भवन में आयोजित इस समारोह में समिति का सर्वोच्च सम्मान मानव रत्न प्रमुख समाज सेवी व पर्यावरण प्रेमी एस एस बांगा व मानव भूषण बांके लाल सीतोनी को प्रदान किया गया | समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज कुमार गुप्ता , समारोह अध्यक्ष लक्ष्मीपत लुनिया , विशिष्ट अतिथि रोटेरियन सुनील मंगला, मुकेश वर्मा , लायन रवि वोहरा , भाजपा नेत्री अनीता शर्मा , समाजसेवी टेकपाल सिंह, ए एस दलाल ने ध्वजारोहण करके किया | समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चैयरमेन अरुण बजाज , मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा , महासचिव सुरेंद्र जग्गा , चैयरमेन प्रोजेक्ट गौतम चौधरी , कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका , कार्यक्रम संयोजक रोशन लाल बोरड़ ने सभी अतिथियों का शाल पहनाकार व् स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया |इस मौके पर एस एस बांगा ने अपने संबोधन में कहा की मानव सेवा समिति जो लोगों को मानव बनाने का काम कर रही है। वो भी पिछले 20 सालो से जरूरतमंद ,असहाय लोगों को मजबूत बनाने और हर तरह से सहयोग करने का काम समिति कर रही है इसके लिये सभी सदस्य बधाई के पात्र है। समारोह में समाजसेवी आर० डी० गुप्ता, रविंद्र चावला, मुकेश जोशी, राजेश खुशदिल को समाज गौरव व समाज सेविका सुनीता बेदी को महिला गौरव तथा प्रदीप खरेरा , जय राणा और पारस को खेल भूषण सम्मान प्रदान किया गया | मानव परिवार के बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर सामूहिक नृत्य करके सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये प्रदान की |