बीजेपी लोगों के व्यवहार में एक दूसरे के लिए भर रही है नफरत : केशवचंद यादव
CITYMIRR0RS-NEWS- युवा कांग्रेस की नफरत छोड़ो गांधी संदेश यात्रा का फरीदाबाद में हुआ जोरदार स्वागतद्भावना का संदेश लोगों तक पहुँचाने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा गुजरात के साबरमती से शुरू की गई नफरत छोड़ो गांधी संदेश यााा राष्ट्रीय अयक्ष केशवचंद यादव और उपायक्ष ाीनिवास के नेतृव में बुधवार को फरीदाबाद पहुंची। हाइवे स्थित गांव सीकरी में फरीदाबाद युवा कांग्रेस के जिला अयक्ष तरुा तेवतिया की अयक्षता में युवा कांग्रेसियों ने ढोल – नगाडों के साथ पुष्पवर्षा कर यााा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अयक्ष राहुल राव, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियााा प्रभारी जगदीप कंबोज गोल्डी और तौकीर आलम मुख्य रूप से मौजूद थे। यह यााा 9 अगस्त को साबरमती से शुरू होकर राजस्थान और हरियााा के कई इलाकों से होते हुए 15 अगस्त शाम को दिी में राजााट पर जाकर खम हुई। फरीदाबाद में यााा का जोरदार स्वागत फरीदाबाद युवा कांग्रेस द्वारा किया गया। मौके पर राष्ट्रीय अयक्ष केशवचंद यादव ने कहा कि महामा और संतों के इस देश में हमेशा से ही सद्भावना और भाईचारे के संदेश दिया जाता रहा है, लेकिन बीजेपी ने इस परंपरा को खम कर लोगों के व्यवहार में ाृाा भरने का काम किया है। यही कारा है कि आज देश में मॉब लिंचिंग, दलित अयाचार, महिलाओं का शोषा और साम्प्रदायिक व जातिगत हिंसा की ाटनाएं बढ़ रही है। सरकार युवाओं को रोजगार देने की जगह उनके मनों में नफरत का जहर ाोलने का काम कर रही है। देश मे अमन और भाईचारा बनाए रखने और गांधी जी के संदेश को युवाओं तक पहुँचाने के लिए हमने इस यााा का आयोजन किया। इस दौरान उपायक्ष ाीनिवास ने कहा कि नफरत कभी भी यार से नहीं जीत सकती। इसलिए बीजेपी को नफरत पैदा करने की जगह युवाओं को रचनामक गतिविधियों में शामिल करना चाहिए। देश के युवा बेरोजगार हैं, सरकार के मंाी खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं। युवाओं को रोजगार देने की दिशा में सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। मौके पर जगदीप कंबोज गोल्डी ने कहा कि सरकार कुछ सालों से सुनियोजित ढंग से लोगों में नफरत का जहर ाोल कर लोगों को बांटने का काम कर रही है, जो हमारे देश के लिए ाातक हो सकता है। राहुल राव ने कहा कि आज के समय मे जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर देश के विकास को एक नई दिशा देने की जरूरत है। राष्ट्रीय अयक्ष केशवचंद और उपायक्ष ाीनिवास ने यााा को सफल बनाने के लिए तरुा तेवतिया, सिद्धार्थ प्रताप सिंह, नितिन सिंगला, वरुा तेवतिया और अनिल चेची को बधाई दी। तरुा तेवतिया ने कहा कि फरीदाबाद युवा कांग्रेस यााा के संदेश को जन जन तक पहुँचाने का काम करेगी। मौके पर फरीदाबाद प्रभारी धीरज सिंह, सिद्धार्थ प्रताप सिंह, नितिन सिंगला, वरुा तेवतिया, अनिल चेची, राजेश खटाना, विकास वर्मा, बंटी हुड्डा, इशांत कथूरिया, विनय भाटी, रियाज खान, धीरज रावत, सूंदर सिंह, राजकुमार गोगा, अमित तंवर, अरुा डागर , रविंद्र सरपंच , सतपाल , हरकेश अिा