शहर के डिप्टी मेयर लोगों की सुविधा के लिए लेते फास्ट एक्शन
सेक्टर 15 मार्केट के सामने ग्रीन बेल्ट पर बनाई जा रही शराब की दुकान के काम को डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने पूरी तरह से रूकवा दिया। सोमवार को स्थानीय सेक्टर 15 रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन की शिकायत पर कार्रवाई की गई। लोगों ने डिप्टी मेयर को कहा कि ग्रीन बेल्ट पर मार्केट के सामने शराब की दुकान बन जाने से लोगों को परेशानी होगी। इसे देखते हुए ही डिप्टी मेयर ने कार्रवाई की और तुरंत हरियाणा के पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल से भी शिकायत कर दी।
सेक्टर 15 रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आनंद मेहता ने बताया कि सेक्टर के सभी लोगों का एक वॉट्सएप फोरम बनाया गया है। जिसमें लोग अपनी शिकायतों को डालते है। शिकायत डालने के बाद तुरंत संबंधित अधिकारी एक्शन लेता है। इसी तरह सोमवार को भी सेक्टर 15 स्थित मार्केट के सामने ग्रीन बेल्ट पर शराब की दुकान बनाने का कार्य किया जा रहा था। इसकी सूचना वॉट्सएप ग्रुप में डाली गई। इसके बाद इस दुकान के काम को रूकवाने पर सहमति बनी। सभी रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन के पदाधिकारियों ने डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग से मुलाकात कर शिकायत दी। जिसमें कहा गया कि हाल ही में एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से नए शराब के ठेके अलॉट हुए है। ठेका मालिक ग्रीन बेल्ट पर दुकान बना रहा है जिससे लोगों को परेशानी होगी। इस पर सोमवार सुबह डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग मौके पर पहुंचे और तुरंत शराब की दुकान का काम रूकवा दिया। इस पर शराब की दुकान के मालिक ने हूडा से इजाजत की बात कही लेकिन डिप्टी मेयर ने उसकी एक भी नहीं सुनी और तुरंत विधायक व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल से इसकी शिकायत भी कर दी। इस बारे में डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने बताया कि सेक्टर के अंदर ग्रीन बेल्ट पर इस तरह की दुकानें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इस बारे में विधायक को बता दिया गया है।