वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना होंगा । धनेश अदलखा।
जिस तरह से प्रदूषण बढ़ रहा है। वातावरण को दूषित होने से बचाने में पौधों की अहम भूमिका होती है। परंतु बीते CITYMIRR0RS-NEWS- कुछ समय से जिस तरह से पेड़ो की संख्या कम हुई है। उससे फरीदाबाद का वातावरण बड़े तेज़ी से दूषित हुआ है। वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना होंगा । अधिक वन क्षेत्र होगा तो बरसात भी अधिक होगी। जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है। हमारा वार्ड और फरीदाबाद पूरी तरह ग्रीन हो इसके लिये पोधो को सिर्फ लगाकर नही छोड़ना होंगा बल्कि इसकी बच्चे की तरह सेवा भी करना होंगा । यह विचार एडब्ल्यूसी और सीएसआर के सहयोग से सेक्टर-8,10,11,12 में होने वाले पौधरोपण कार्यक्रम में पहुँचे हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन धनेश अदलखा ने रखे । इस मौके पर एडब्लयूसी कंपनी के सीओ प्रवीन माहेश्वेरी और डायरेक्टर निकिता माहेश्वेरी ने रिथम नाम देकर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में विभिन सेक्टर के लोगों ने करीब 500 पौधे लगाएं । अभियान की शुरुआत धनेश अदलखा ने पौधा रोपण कर किया। इस मौके पर सुरेंद्र पुनिया एक्स इंजीनियर गेस्ट ऑफ ऑनर के रुप में मौजूद रहे। निकिता माहेश्वेरी ने प्लांट देकर धनेश अदलखा का स्वागत किया। इस मौके पर परवीन माहेश्वेरी ने कहा की आज हम सब ने मिलकर जो पौधे लगाएं है उसमे पीपल, नीम, बेल जामुन, के पेड़ सबसे ज्यादा है। क्यो की अभियान बड़ा है । इसलिये पेड़ो को लगाने के बाद इसकी देखभाल का भी जिम्मा पौधे लगाने वाले को दिया गया। है। इस मौके पर , आर डब्लयूए सेक्टर-10 जी ब्लॉक के प्रधान शिव कुमार,हुकुमचंद,ज्ञानचंद बत्रा, संजय गौड़,सुरेश मदान, ओपी परमार,सेवकराम,जगमोहन छिब्बर, शिशिर तिवारी, आदि कई लोगों का सहयोग रहा।