पार्क के पास लगे खंबे की पकड़ पर आएं करंट से एक बच्चे की मौत।
CITYMIRR0RS-NEWS- बिजली का करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सेक्टर-14 स्थित एक पार्क के पास एक खंबा लगा हुआ है। खंबे की पकड़ को मजबूत करने के लिए बांधे गए एक तार में आज करंट आ गया। बारिश होने के कारण वहां पानी भरा हुआ है। तार से पानी में करंट आया और करंट ने बच्चे को पकड़ लिया। करंट लगने से बच्चे की मौत हो गई। उसके साथ ही एक बच्चा घायल हो गया। मरने वाले लडक़े की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है। जबकि घायल की उम्र 14 वर्ष है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर थाना सैंट्रल प्रभारी राजदीप अपनी पूरी टीम सहित मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों लडक़े कुत्ते से बचने के लिए पार्क में घुसे थे, जहां वह हादसे का शिकार हो गए। मृतक का नाम कृष्णा है। जबकि प्रकाश नाम का लडक़ा घायल हुआ है। घायल बच्चे को बीके हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।