वाइएमसीए के कर्मचारियों ने केरल में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता में सहयोग के लिए अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा ।
वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के कर्मचारियों ने केरल में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता में सहयोग के लिए अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। कुलपति की अपील पर, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों ने आज कुलपति से भेंट की तथा विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों की ओर से एक दिन का वेतन राहत कोष में देने की पेशकश की। कुलपति ने केरल बाढ़ प्रभावितों के लिए चिंता व्यक्त करने तथा राहत कार्य में योगदान के लिए आगे आने के लिए कर्मचारी संघों की सराहना की।इससे पूर्व, कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने सभी कर्मचारियों से केरल में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के लिए आगे आने की अपील की थी। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन जोकि लगभग 6 लाख रूपये की राशि है, केरल बाढ़ राहत के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।