आप नेता धर्मवीर भड़ाना ने ताबड़तोड़ मीटिंग कर विरोधियों के होश उड़ाएं।
बड़खल विधानसभा में ताबड़तोड़ मीटिंग कर आप नेता धर्मवीर भड़ाना ने अपने विरोधियों सत्ता पार्टी के नींद उड़ाकर रख दी है। लोगों के सुख दुख में सारिक होकर व दिन रात लोगों के साथ मीटिंग कर आप पार्टी की सफल नीतियों को बताकर आप पार्टी से जोड़ने का काम कर रहे है। रविवार की शाम को बड़खल विधानसभा के दयाल नगर में हरियाणा जोड़ो अभियान के तहत आप नेता धर्मवीर बढ़ाना ने लोगों की समस्याओं को सुना । और सरकार आने पर इनके निपटारे का वादा किया इस अवसर पर कई लोगों ने पार्टी में विश्वास जताते हुऐ पार्टी से जोड़ा। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक कादर मलिक राजेश कुमार तिवारी और रवि कुमार और विशेष रूप से राजू जी उपाध्यक्ष नईमुद्दीन वह मनोज भी उपस्थित थेइससे पहले रविवार की सुबह हरियाणा जोड़ो अभियान के तहत एस जी एम नगर मैं धर्मवीर भड़ाना आप नेता ने लोगों को अरविंद केजरीवाल का भाषण सुनाते हुए वह लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में बताया । इस प्रोग्राम का राजुद्दीन मंडल अध्यक्ष नईम खान की अध्यक्षता में और मनोज बूथ अध्यक्ष की अध्यक्षता में मीटिंग हुई।